
SMAT 2024, DEL vs UP Highlights: सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी 2024 के सेमीफाइनल लाइनअप तय हो गए हैं। पहले सेमीफाइनल में मुंबई का सामना बड़ौदा से होगा तो दूसरे सेमीफाइनल में दिल्ली का सामना मध्य प्रदेश से होगा। मध्य प्रदेश ने सौराष्ट्र को हराकर अंतिम चार में जगह बनाई तो दिल्ली ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में उत्तर प्रदेश को 19 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में 193 रन बनाए। जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम 174 रन पर ही ढेर हो गई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई। अब दिल्ली फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए मध्य प्रदेश का सामना करेगी।
उत्तर प्रदेश के कप्तान भूवनेश्वर कुमार ने टॉस जीता और दिल्ली को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। प्रियांश आर्या और यश धुल ने दिल्ली को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी की। 11वें ओवर में उत्तर प्रदेश को पहली सफलता नीतीश राणा ने दिलाई और उन्होंने प्रियांश आर्या को रिंकू सिंह के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई। यश धुल भी 42 रन बनाकर 12वें ओवर में आउट हो गए। आयूष बदोनी ने 18 गेंदों में 25 रन की पारी खेली तो अनुज रावत ने तहलता मचाया और 33 गेंदों में 5 छक्के और 7 चौकों की मदद से 73 रन ठोक दिए। इस पारी की बदौलत दिल्ली ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 193 रन बनाए।
194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तर प्रदेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में करण शर्मा आउट हो गए। आर्यन जुयाल और नीतीश राणा भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। प्रियम गर्ग ने एक छोर पर टिकने की कोशिश की लेकिन दिल्ली ने दूसरे छोर से विकेट चटकाना जारी रखा और पूरी टीम को 20 ओवर में 174 रन पर ढेर कर दिया। प्रिंस यादव ने 3 विकेट हासिल किए तो सुयश शर्मा और आयूष बदोनी ने 2-2 विकेट हासिल किए। अब 13 दिसंबर को शाम 4 बजे से दिल्ली फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए मध्य प्रदेश का सामना करेगी।
Published on:
11 Dec 2024 08:55 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
