17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैन होने के बाद पहली बार मैदान पर उतरे स्मिथ, की ऐसी बल्लेबाजी के देखते रह गए गेल

ऑस्ट्रेलिया का ये दिग्गज बल्लेबाज कनाडा में खेली जा रही ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग के एक मैच में खेलता दिखा। स्मिथ इस मैच में अपने पुराने अंदाज़ में दिखे और शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

2 min read
Google source verification
smith

बैन होने के बाद पहली बार मैदान पर उतरे स्मिथ, की ऐसी बल्लेबाजी के देखते रह गए गेल

नई दिल्ली। इस साल मार्च में गेंद से छेड़खानी करने के आरोप में 1 साल का बैन झेल रहे ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने गुरुवार को प्रतिबंध के बाद अपना पहला मैच खेला। ऑस्ट्रेलिया का ये दिग्गज बल्लेबाज कनाडा में खेली जा रही ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग के एक मैच में खेलता दिखा। स्मिथ इस मैच में अपने पुराने अंदाज़ में दिखे और शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

फिर बोला स्मिथ का बल्ला
जी हां! मॉर्डन डे ब्रेडमैन के नाम से मशहूर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान भले ही 1 साल का प्रतिबंध झेल रहे हो लेकिन उनकी बल्लेबाजी में अब भी वैसा ही जोर है जैसा पहले था। स्मिथ ने यहां कनाडा में खेली जा रही ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग के एक मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदो में 61 रनों की पारी खेली। स्मिथ ने इस पारी से पूरे क्रिकेट जगत को बता दिया के बैन होने के बाद भी उनका बल्ला शांत नहीं हुआ। स्मिथ विश्व के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार हैं सबसे ज्यादा औसत के मामले में क्रिकेट के दिग्गज डोनाल्ड ब्रैडमैन के बाद स्मिथ का ही नाम आता है। मार्च में दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान जो हुआ वो क्रिकेट जगह में सब के लिए बहुत बड़ा धक्का था। ऐसे में स्मिथ के फैंस के लिए ये पारी किसी वरदान से काम नहीं।

इस मैच में 40 ओवर में बने 458 रन
बता दें गुरूवार को कनाडा में शुरू हुई इस ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग में पहला मैच टोरंटो नेशनल्स और वेंकुवर नाइट्स के बीच खेला गया। इस मैच में क्रिस गेल की कप्तानी वाली वेकुंवर नाइट्स की टीम ने पहले खेलते हुए अपने निर्धारित 20 ओवर में 227 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। वेंकुवर नाइट्स की ओर से ईविन लेविस ने 55 गेंदो में 96 और आन्द्रे रसेल ने 20 गेंदो में 54 रन की तूफानी पारी खेली। जवाब में टोरंटो नेशनल्स की टीम ने स्मिथ की शानदार बल्लेबाजी के दम पर वेंकुवर नाइट्स को 6 विकेट से हरा दिया। स्मिथ ने 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 41 गेंदो में 61 रनों की पारी खेली। इस मैच में 40 ओवर में 458 रन बने।