नई दिल्लीPublished: May 17, 2023 11:41:31 am
Siddharth Rai
पश्चिम बंगाल सरकार ने सौरव गांगुली को 'जेड' कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान करने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक गांगुली की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ने के संबंध में कोई अनुरोध नहीं किया गया है। सरकार ने स्वयं संज्ञान लेते हुए दादा की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने का निर्णय लिया है।
Sourav Ganguly Security: भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की सुरक्षा में इजाफा किया गया है। पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने उन्हें 'जेड' कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान करने का फैसला किया है। दादा पहले ही वॉय स्तर की सुरक्षा के घेरे में रहते थे। इसी के साथ दादा का नाम बंगाल के उन चुनिन्दा लोगों में शामिल हो गया है जिनके पास 'जेड' कैटेगरी की सिक्योरिटी है।