
पूर्व कप्तान और बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की हार से काफी निराश हैं। लंदन के द ओवल मैदान पर खेले गए इस टेस्ट मैच में गांगुली ने कमेंटेटर की भूमिका निभाई थी। हाल ही में एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में गांगुली ने कहा कि भारतीय टीम रिस्क नहीं ले रही और बेखौफ होकर नहीं खेल रही है, यही कारण है कि उसे बड़े मैचों में हार का सामना करना पड़ा रहा है।
सोच बदलने की जरूरत है
गांगुली ने कहा, भारतीय टीम बेखौफ होकर नहीं खेल रही। हार और जीत चलती रहती है लेकिन एक चीज होती है कि चाहे हो भी हो, बिंदास खेलते हैं, बिना किसी डर के, वो कमी इस टेस्ट मैच में भी दिखाई दी, एशिया कप में भी और पिछले टी-20 विश्व कप में भी। भारतीय टीम में प्रतिभा की कमी नहीं है लेकिन टीम को अपनी डिफेंसिव सोच बदलनी पड़ेगी।
पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए थी :
गांगुली ने कहा, टॉस जीतने के बाद भारत को पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित ने सोचा था कि मौसम तेज गेंदबाजी के अनुकूल है और इस कारण पहले गेंदबाजी करते हैं। यही सबसे बड़ी चूक हो गई। भारत को पहले बल्लेबाजी करने का रिस्क लेना चाहिए था लेकिन वो नहीं लिया।
पहले दिन ही हम मैच हार गए थे
गांगुली ने कहा, टेस्ट के पहले दिन के दो सेशन, लंच के बाद और टी के बाद हम काफी पीछे चले गए थे। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने तेजी से रन बनाए। इसके बाद भारतीय टीम के लिए मैच में वापसी करना नामुमकिन हो गया।
अश्विन को हर हाल में खिलाना चाहिए था
गांगुली ने कहा कि यदि वह कप्तान होते तो रविचंद्रन अश्विन को हर हाल में अंतिम एकादश में शामिल करते। उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलियाई टीम में चार बाएं हाथ के बल्लेबाज थे। अश्विन विकेट भी लेते और रन भी रोकते। उनके टेस्ट में पांच शतक भी हैं। ऐसे में उन्हें बाहर बिठाने का फैसला बहुत गलत था।
विराट के टेस्ट कप्तानी छोडऩे से हैरान था
गांगुली ने कहा कि जब वे बीसीसीआइ अध्यक्ष थे, तब विराट कोहली के अचानक टेस्ट टीम की कप्तानी छोडऩे से वे हैरान हुए थे। उन्होंने कहा कि विराट के टी-20 टीम की कप्तानी हटने के बाद हमें लगा था कि विराट टेस्ट में कप्तानी करते रहेंगे, लेकिन जब दक्षिण अफ्रीका के बाद उन्होंने अचानक कप्तानी छोड़ी तो यह एक चौंकाने वाला फैसला था लेकिन उन्होंने ऐसा क्यों किया, ये वही जानते हैं।
Published on:
13 Jun 2023 06:00 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
