
Australia vs South Africa, World cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का 10वां मुक़ाबला दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुक़ाबले में दक्षिण अफ्रीका ने अद्भुत प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 134 रनों से हरा दिया। रनों के अंतर से यह ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप के इतिहास में अबतक की सबसे बड़ी हार है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के शानदार शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया के सामने 312 रन का विशाल लक्ष्य रखा। डिकॉक ने 106 गेंदों में 109 रन की पारी खेली। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम कुछ खास नहीं कर पाई और 40.5 ओवर में मात्र 177 रन बनाकर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 74 गेंदों में 46 रन की पारी खेली। उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। दक्षिण अफ्रीका के लिए कगीसों रबाडा ने 8 ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट झटके। डिकॉक को उनकी इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही। 27 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा। मिचेल मार्श सात रन बनाकर मार्को यानसेन की गेंद पर बावुमा को कैच दे बैठे। इसके तुरंत बाद सातवें ओवर में एनगिडी ने डेविड वॉर्नर को डुसेन के हाथों कैच कराया। वॉर्नर 13 रन बना सके।
इन दो झटकों से ऑस्ट्रेलिया उभर भी नहीं पाया था कि रबाडा ने स्टीव स्मिथ को एल्बीडब्ल्यू आउट कर पाबेलियान भेज दिया। वह 19 रन बना सके। इसके बाद जोश इंग्लिस को रबाडा ने क्लीन बोल्ड किया। इंग्लिश ने मात्र 5 रन बनाए। इसके बाद केशव महाराज ने ग्लेन मैक्सवेल को 3 रन के अकोर पर कैच आउट किया। ऑस्ट्रेलिया को 18वें ओवर में 70 के स्कोर पर छठा झटका लगा। रबाडा ने मार्कस स्टोइनिस को विकेटकीपर डिकॉक के हाथों कैच कराया। वह पांच रन बना सके।
70 रन पर छह विकेट गंवा देने के बाद मिचेल स्टार्क और मार्नस लाबुशेन ने सातवें विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को मार्को यानसेन ने तोड़ा। उन्होंने स्टार्क को डिकॉक के हाथों कैच कराया। स्टार्क 27 रन बना सके। इसके बाद केशव महाराज ने मार्नस लाबुशेन को बावुमा के हाथों कैच कराया। वह 74 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए। दक्षिण अफ्रीका के लिए कागिसो रबाडा के अलावा केशव महाराज, मार्को जानसन और तबरेज शम्सी को दो - दो विकेट मिले। वहीं लुंगी एनगिडी ने एक विकेट झटका।
Published on:
12 Oct 2023 09:52 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
