25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एबी डी विलियर्स के बिना टेस्ट में 100 रन भी नहीं बना पाया दक्षिण अफ्रीका, मात्र 73 पर हुआ ढेर

ये पहली बार था जब दक्षिण अफ्रीका दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स के बिना मैदान पर उतरी और मात्र 73 रन पर आउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका का ये अब तक का सबसे कम स्कोर है।

2 min read
Google source verification
abd

एबी डी विलियर्स के बिना टेस्ट में 100 रन भी नहीं बना पाया दक्षिण अफ्रीका, मात्र 73 पर हुआ ढेर

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच गले क्रिकेट मैदान में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को 278 रनों के विशाल अंतर से हराकर दो मैचों की टेस्ट श्रंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली हैं। ये पहली बार था जब दक्षिण अफ्रीका दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स के बिना मैदान पर उतरी और मात्र 73 रन पर आउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका का ये अब तक का सबसे कम स्कोर है।

स्पिन के सामने घुटने टेके दक्षिण अफ्रीका ने
जी हां! दक्षिण अफ्रीका का ये सबसे शर्मनाक प्रदर्शन है। इस से पहले दक्षिण अफ्रीका साल 1956 में जोहान्सबर्ग में इंग्लैंड के खिलाफ 72 रन पर आलआउट हुई थी। इतना ही नहीं 2006 के बाद दक्षिण अफ्रीका पहली बार श्रीलंका से उनकी उन्ही के देश में टेस्ट मैच हारा हैं। दिग्गज बल्लेबाज डिविलियर्स के संन्यास लेने के बाद दक्षिण अफ्रीका का ये पहला मैच था। इस मैच में दिलरुवान परेरा (32 रन पर छह विकेट) और रंगना हेराथ (38 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर मेजबान श्रीलंका ने पहले मैच के तीसरे दिन शनिवार को चार विकेट पर 111 रनों से आगे खेलते हुए 190 रन बनाए और कुल 351 रनों की बढ़त हासिल कर ली, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में मात्र 73 रन ही बना सकी। दक्षिण अफ्रीका टेस्ट में दूसरी पारी में यह अबतक का सबसे न्यूनतम स्कोर है।

श्रीलंका के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
श्रीलंका ने पहली पारी में 287, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 126 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका के लिए उसकी दूसरी पारी में सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके। वर्नोन फिलेंडर ने 38 गेंदों पर दो चौकों की मदद से सर्वाधिक नाबाद 22 रन बनाए। एडन मारकरम ने 19 और क्विंटन डी कॉक ने 10 रनों का योगदान किया। श्रीलंका की ओर से परेरा और हेराथ के अलावा लक्ष्मण संदकाना ने एक विकेट निकाला। इससे पहले, श्रीलंका की टीम सुबह चार विकेट पर 111 रनों से आगे खेलते हुए 190 रनों पर ऑलआउट हो गई। मेजबान टीम के लिए दिमुथ करुणारत्ने ने 60, एंजेलो मैथ्यूज ने 35, कप्तान सुरंगा लकमल ने नाबाद 33 और दानुष्का गुणातिलके ने 17 रनों का योगदान किया।

स्टेन ने बनाया ये रिकॉर्ड
द. अफ्रीका की ओर से केशव महाराज ने 58 रनों पर चार विकेट और केगिसो रबादा ने 44 रनों पर तीन विकेट चटकाए। वहीं डेल स्टेन और तबरेज शमसी को एक-एक विकेट मिला। स्टेन ने इसके विकेट के साथ ही दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने के शॉन पोलक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। स्टेन के अब 421 विकेट हो गए हैं।