8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांग्लादेश में 16 साल बाद टेस्ट मैच जीतने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम को तगड़ा झटका, बढ़ गई मुश्किल

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर तेम्बा बावुमा बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के शेष टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। हालाकि यह अभी भी अनिश्चित है कि वह ढाका में टीम के साथ रहेंगे या अपने पुनर्वास को जारी रखने तथा श्रीलंका सीरीज की तैयारी के लिए स्वदेश लौट जाएंगे।

2 min read
Google source verification

South Africa vs Bangladesh: कोहनी की चोट से उबरने के कारण तेम्बा बावुमा बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह एडेन मार्कराम सीरीज में टीम की कप्तानी जारी रखेंगे।

अब बावुमा का लक्ष्य अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए फिट होना है। इस महीने की शुरुआत में आयरलैंड के खिलाफ वनडे में रन पूरा करने के दौरान अजीब तरह से गिरने के कारण बावुमा की कोहनी में चोट लग गई थी। मैच में 35 रन पर वह रिटायर्ड हर्ट हो गए और फिर मैदान पर नहीं लौटे। यह वही कोहनी है जो 2022 में भारत के टी 20 दौरे के दौरान चोटिल हुई थी।

दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कोच शुकरी कॉनराड ने कहा, "हमें लगता है कि वह दूसरे टेस्ट के लिए तैयार नहीं होंगे। हम उनके पुनर्वास में ढील देंगे ताकि वह श्रीलंकाई सीरीज के लिए तैयार हो सकें।"

पढ़े: IPL 2025: ऋषभ पंत पर असमंजस, दिल्ली कैपिटल्स ले सकता है यह बड़ा निर्णय

बावुमा इस सीरीज में आगे भाग नहीं लेंगे, इसलिए यह अभी भी अनिश्चित है कि वह ढाका में टीम के साथ रहेंगे या अपने पुनर्वास को जारी रखने तथा श्रीलंका सीरीज की तैयारी के लिए स्वदेश लौट जाएंगे।

दक्षिण अफ्रीका का घरेलू प्रथम श्रेणी सत्र बुधवार से शुरू हो रहा है, जिससे बावुमा को 27 नवंबर को किंग्समीड में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले तीन मैचों में खेलने का मौका मिलेगा।

पढ़े:विराट कोहली की फॉर्म पर उठे सवाल, जानें दिग्गज बल्लेबाज ने आखिरी बार कब लगाया था शतक?

दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश में 16 साल बाद पहला मैच सात विकेट से जीतकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में पहुंचने की अपनी संभावनाओं को बढ़ा लिया है।

दूसरे टेस्ट के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), डेविड बेडिंघम, मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जोरजी, केशव महाराज, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, डेन पैटर्सन, डेन पिड्ट, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, रियान रिकेल्टन और काइल वेरिन।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग