16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साउथ अफ्रीका टीम के तीनों फॉरमेट के कप्तान होंगे ये खिलाड़ी खिलाड़ी

डिविलियर्स के बाद इस पद की जिम्मेवारी फाफ डू प्लेसी को सौंपा गया है । अब साउथ अफ्रीका टीम के तीनों फॉरमेट के कप्तान फाफ डू प्लेसी होंगे ।

2 min read
Google source verification
faf du plesis

नई दिल्ली ।पिछले कई महीनों से लगातार खराब परफॉरमेंस से गुजर रहे दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डिविलियर्स ने कप्तानी छोड़ने को लेकर पिछले दिनों बयान दिया था । मिल रहे जानकारी के मुताबिक डिविलियर्स के बाद इस पद की जिम्मेवारी फाफ डू प्लेसी को सौंपा गया है । अब साउथ अफ्रीका टीम के तीनों फॉरमेट के कप्तान फाफ डू प्लेसी होंगे ।

खराब प्रदर्शन बना डिविलियर्स के कप्तानी छोड़ने की वजह -
पिछले कुछ दौरों में साउथ अफ्रीका के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद से डिविलियर्स निशाने पर थे ।आखिरकार उन्होंने पिछले महीने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया । तबसे ही फाफ डू प्लेसी को नियुक्त करने के कयास भी लगाए जा रहे थे । आखिरकार अनुमान सही भी निकले और डू प्लेसी को कप्तानी मिल गई ।साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम में खाली पड़े हुए वनडे कप्तान का पद भर दिया गया । टेस्ट में कप्तानी करने वाले फाफ डू प्लेसी को वनडे कप्तान भी बना दिया गया है ।इसके साथ ही फाफ डू प्लेसी को तीनों फॉरमेट की कप्तानी मिल गई है ।

फाफ डू प्लेसी पहले से टेस्ट और टी -20 के कप्तान थे -
डिविलियर्स की गैरमौजूदगी में वनडे की कप्तानी कर चुके डू प्लेसी को पहले से ही टेस्ट और टी-20 में टीम की कमान हासिल है । अब उनके जिम्मेवारी को और अधिक बढ़ा दिया गया है । उन्हें तीनो ही फॉर्मेट में जिम्मेवारी सौंपी गयी है । डु प्लेसिस की बात करें, तो उन्होंने गैरनियमित कप्तान के तौर पर 9 मैचों में से 8 में जीत हासिल की है. उनकी कप्तानी की तारीफ मिल चुकी है । फिलहाल 33 साल के डू प्लेसिस पाकिस्तान में वर्ल्ड इलेवन की कप्तानी संभाल रहे हैं ।

तीनों फॉर्मेट के कप्तान बनाए जाने के बाद मुख्य कार्यकारी ने शुभकामनाएं दी -
फाफ डू प्लेसी फिलहाल पाकिस्तान में विश्व इलेवन की होने वाली टी20 सीरीज में व्यस्त हैं, वे इस टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं।कप्तान बनाए जाने के बाद साउथ अफ्रीका क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी हारून लोगर्ट ने डू प्लेसी को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं भी दी।