22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद संन्यास लेने जा रहा ये दिग्गज, जानें क्यों

भारत और साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद एक दिग्‍गज खिलाड़ी संन्‍यास लेने जा रहा है। अभी ये खिलाड़ी 36 साल का है और इतनी जल्‍दी उनका संन्‍यास का फैसला चर्चा का विषय बना हुआ है।

2 min read
Google source verification
ind_vs_sa

ind_vs_sa

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इसके बाद इतने ही मैचों की वनडे और अंत में दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। खबर आ रही है कि एक दिग्‍गज खिलाड़ी की ये अंतिम सीरीज होने जा रही है। बताया जा रहा है कि साउथ अफ्रीका के टेस्‍ट विशेषज्ञ बल्‍लेबाज डीन एल्‍गर संन्‍यास ले सकते हैं। एल्‍गर अभी 36 साल के ही हैं, इतनी जल्‍दी उन्‍होंने संन्‍यास का फैसला क्‍यों किया है? रिपोर्ट के मुताबिक एल्‍गर साउथ अफ्रीका की टेस्‍ट टीम के कोच शुक्री कॉनराड के भविष्‍य के प्‍लान में शामिल नहीं हैं।


दरअसल, 'Rapport Newspaper' के अनुसार, डीन एल्गर संन्‍यास के बारे में सोच रहे हैं, क्योंकि वह मानते हैं कि उन्हें टीम के फ्यूचर प्लान में शामिल नहीं किया गया है। कप्‍तानी से हटाए जाने के बाद वह ऐसा सोच रहे हैं। बता दें कि इस साल के शुरू में एल्गर से कप्तानी छीनकर टेम्बा बावुमा को सौंप दी गई थी। सूत्र ने बताया है कि कि डीन एल्‍गर के रिटायरमेंट की खबर जल्दी ब्रेक हो सकती है।

संन्‍यास के बाद टोनी ब्रांड को मिल सकती है जगह

माना जा रहा है कि डीन एल्गर के संन्‍यास के बाद साउथ अफ्रीका की टीम में अफ्रीकी ए टीम के कप्तान टोनी ब्रांड को शामिल किया जा सकता है। एल्‍गर के संन्‍यास की खबर बाहर आते ही चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सचमुच डीन एल्गर भारत के खिलाफ सीरीज के बाद संन्यास लेंगे या नहीं।

यह भी पढ़ें : आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का ऐलान, भारतीय फैंस को कतई पसंद नहीं आएगा नाम

टेस्ट स्पेशलिस्ट हैं एल्‍गर

बता दें कि डीन एल्गर दक्षिण अफ्रीका के लिए अधिकतर टेस्ट खेलते हैं। उन्होंने अभी तक 84 टेस्ट की 149 पारियों में 37.28 की ऐवरेज से 5164 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 13 शतक और 23 अर्धशतक निकले हैं। वहीं 8 वनडे की 7 पारियों में उनके 104 रन हैं। उन्‍होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए आखिरी वनडे अक्टूबर 2018 में खेला था।

यह भी पढ़ें : धोनी ने फैन को बर्थडे पर दिया सबसे बड़ा गिफ्ट, जिंदगी भर नहीं भूल पाएगा, देखें वीडियो