26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा, इन 16 खिलाड़ियों को मिली जगह

South Africa Squad for West Indies Test Series: वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच 7 अगस्‍त से खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेली जाएगी। इस टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट ने अपनी 16 सदस्‍यीय टीम की घोषणा कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
South Africa Squad for West Indies Test Series

South Africa Squad for West Indies Test Series: वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच 7 अगस्‍त से खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेली जाएगी। इस टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। इस सीरीज के लिए टेम्‍बा बावुमा को टीम की कमान सौंपते हुए 16 सदस्‍यीय स्‍क्‍वॉड घोषित की गई है। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन की वजह से पहली बार मैथ्यू ब्रीट्जके टेस्ट स्क्वाड में जगह बनाने में सफल रहे हैं। इसकी जानकारी आईसीसी ने एक्‍स अकाउंट पर पोस्‍ट शेयर करके दी है।

मार्को यानसेन को दिया गया ब्रेक

बता दें कि मैथ्यू ब्रीट्जके काफी समय से डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट में 46 की ऐवरेज से 322 रन बनाकर सेलेक्‍टर्स का ध्‍यान अपनी ओर खींचा है। इतना ही नहीं मैथ्‍यू दक्षिण अफ्रीका ए टीम के लिए कप्तानी भी कर चुके हैं। इस टेस्‍ट स्‍क्‍वॉड में विकेटकीपर बल्लेबाज रेयान रिकेल्टन भी वापसी करने में सफल रहे हैं। जबकि ऑलराउंडर मार्को यानसेन को इस सीरीज से ब्रेक दिया गया है।

यह भी पढ़ें : ये तो बस शुरुआत है… अभिषेक शर्मा के पहले टी20 शतक पर युवराज सिंह ने दिया बड़ा बयान

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टेस्ट स्‍क्‍वॉड

टेम्बा बावुमा (कप्‍तान), डेविड बेडिंघम, मैथ्यू ब्रीट्जके, नांद्रे बर्गर, ट्रिस्टन स्टब्स, टोनी डी जोरजी, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्जी, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, डेन पैटरसन, डेन पिड्ट, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, रयान रिकेलटन, काइल वेरिन।