24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीम इंडिया अब होगी साउथ अफ्रीका रवाना, जानें शेड्यूल और लाइव स्‍ट्रीमिंग से लेकर हर एक बात

Team India Schedule for South Africa Tour: भारतीय टीम अब दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होने वाली है। जहां दोनों देशों के बीच 10 दिसंबर से टी20 सीरीज का आगाज होगा। इसके बाद वनडे और फिर टेस्‍ट सीरीज खेली जाएगी। आइये जानते हैं भारत के इस दौरे से जुड़ी हर एक बात।

2 min read
Google source verification
team_india_schedule_for_south_africa_tour.jpg

Team India Schedule for South Africa Tour: ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से हराने के बाद अब भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर रवाना होने वाली है। जहां दोनों के बीच 3 मैचों की टी20, 3 मैचों की वनडे और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। दोनों ही टीमों ने तीनों फॉर्मेट के लिए टीमों का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम के दौरे की शुरुआत 10 दिसंबर से टी20 सीरीज के साथ होगी और आखिरी मुकाबला के रूप में 7 जनवरी से टेस्ट खेला जाएगा। आइये जानते हैं साउथ अफ्रीका के दौरे के शेड्यूल, लाइव स्‍ट्रीमिंग, मैच टाइमिंग से लेकर हर एक डिटेल।


भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे का शेड्यूल

टी20 सीरीज

10 दिसंबर- पहला टी20 डरबन में, रात 9.30 बजे से

12 दिसंबर- दूसरा टी20 गक़ेबरहा में, रात 9.30 बजे से

14 दिसंबर- तीसरा टी20 जोहानसबर्ग में, रात 9.30 बजे से

वनडे सीरीज

17 दिसंबर- पहला वनडे जोहानसबर्ग में, दोपहर 1.30 बजे से

19 दिसंबर- दूसरा वनडे गक़ेबरहा में, दोपहर 4.30 बजे से

21 दिसंबर- तीसरा वनडे पार्ल में, दोपहर 4.30 बजे से

टेस्ट सीरीज

26 से 30 दिसंबर- पहला टेस्ट सेंचुरियन में, दोपहर 1.30 बजे से

3 से 7 जनवरी- दूसरा टेस्ट केपटाउन में, दोपहर 2 बजे से

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्‍ट

भारत में दक्षिण अफ्रीका दौरे के मैचों का लाइव प्रसारण टीवी पर आप स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैननल्‍स पर देख सकते हैं। वहीं, मोबाइल और लैपटाप पर लाइव स्‍ट्रीमिंग के लिए आपकों डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लॉगिन करना होगा।

यह भी पढ़ें : भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में होगी 'बैजबॉल' की असली परीक्षा

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय स्क्वॉड

भारत की टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और दीपक चाहर।

भारत की वनडे टीम: ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर।

भारत की टेस्‍ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी*, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान) और प्रसिद्ध कृष्णा।

साउथ अफ्रीका स्क्वॉड

साउथ अफ्रीका की टी20 टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटीनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्ज्के, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवैन फेरीरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यैनसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फुलेकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिजाड विलियम्स।

साउथ अफ्रीका वनडे टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटीनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डि जोर्जी, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, मिहलाली पोंगावाना, डेविड मिलर, वियाना मुल्डर, एंडिले फुलेकवायो, तबरेज शम्सी, रैसी वैन डर डसन, काइल वेरेने और लिजाड विलियम्स।

साउथ अफ्रीका टेस्ट टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएट्जी, टोनी डे जोर्जी, डीन एल्गर, मार्को यैनसेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, वियान मल्डर, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन, कगीसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरेने।

यह भी पढ़ें : धोनी के गुरुमंत्र से विंडीज ने रचा इतिहास, शाई होप बोले- काम कर गई माही की ये सीख