
सूरत। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए सीरीज के छठे तथा अंतिम टी-20 मुकाबले में 105 रनों की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। मेहमान टीम द्वारा दिए गए 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय महिलाएं 17.3 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 70 रन ही बना सकीं।
भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। चार रन के कुल योग पर शेफाली वर्मा (4) का विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम ने एक समय 13 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे। शेफाली के अलावा स्मृति मंधाना ने पांच, जेमिमा रोड्रिग्ज ने शून्य, हरमनप्रीत कौर ने एक, दीप्ति शर्मा ने दो रन बनाए और तानिया भाटिया शून्य पर ही चलती बनी।
वेदा कृष्णमूर्ति (26) और अरुंधति रेड्डी (22) ने टीम को मुश्किल से निकालने की कोशिश की लेकिन यह कठिन लड़ाई उनके बस की नहीं रह गई थी। वेदा का विकेट 62 के कुल योग पर गिरा जबकि अरुंधति 65 रन पर आउट हुईं। मानसी जोशी तीन रनों पर नाबाद रहीं जबकि अनुजा पाटिल ने तीन रन बनाए। पूनम यादव खाता भी नहीं खोल सकीं।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से नेडिन क्लेर्क ने तीन विकेट लिए जबकि शबनिम इस्माइल, एन बॉश और नोंदूमीसो सांगाजे ने दो-दो सफलता हासिल की। अयाबोंगा खाका को एक विकेट मिला।
इससे पहले, मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट पर 175 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
दक्षिण अफ्रीका के लिए लिजले ली ने सबसे अधिक 84 रन बनाए जबकि कप्तान सुन लुस ने 62 रनों की पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 15.5 ओवरों में 144 रनों की साझेदारी की।
ली ने 47 गेंदों का सामना कर 15 चौके और एक सिक्स लगाया जबकि लुस ने 56 गेंदों की कप्तानी पारी में सात चौके लगाए।
इसके अलावा मिगनान प्रीज ने 13 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से पूनम यादव, अरुंधति रेड्डी और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक-एक सफलता हासिल की।
हरमनप्रीत कौर भारत के लिए 100 टी-20 मैच खेलने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं।
हर्मनप्रीत के अलावा न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स और ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी ने 111 मैच खेले हैं। इसके अलावा पाकिस्तान की बिस्माह माहरूफ और वेस्टइंडीज की स्टेफानी टेलर ने 100-100 मैच खेले हैं।
हरमनप्रीत ने पुरुष टीम के लिए सबसे अधिक टी-20 मैच खेलने वाले महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा से भी दो मैच अधिक खेले हैं।
Updated on:
05 Oct 2019 09:54 am
Published on:
05 Oct 2019 09:39 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
