
ऑलराउंडर जोहान बोथा ने क्रिकेट सभी प्रारूपों से लिया संन्यास, भारत के खिलाफ ही खेला था आखिरी मैच
नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिकेटर जोहान बोथा ने अचानक क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है। आईसीसी के मुताबिक, 36 साल के बोथा ऑस्ट्रेलियाई टी-20 लीग बिग बैश में होबर्ट हरीकेन की ओर से खेल रहे थे। लेकिन चोटों से परेशान होकर उन्होंने अपने 19 साल लंबे क्रिकेट करियर को अचानक खत्म करने का निर्णय लिया है। जोहान बोथा के इस ऐलान से क्रिकेट प्रेमियों और उनके फैन्स को बड़ा झटका लगा है।
जोहना बोथा ने किया संन्यास का ऐलान
बोथा ने साउथ अफ्रीका के लिए 5 टेस्ट, 78 वनडे और 40 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वह साल 2005 से लेकर 2012 तक दक्षिण अफ्रीकी टीम का हिस्सा रहे थे। दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व ऑफ स्पिनर ने अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच भारत के खिलाफ खेला ही था। बोथा ने 2012 में भारत के खिलाफ अपना टी-20 में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला। जोहान बोथा ने 21 मैचों में दक्षिण अफ्रीकी टीम (वनडे और टी-20) की कप्तानी की। उनकी कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने आठ वनडे और कई टी-20 मैच जीते।
काफी आक्रामक रह चुके हैं बोथा
गौरतलब है कि बोथा टी-20 क्रिकेट में खासे प्रभावशाली माने जाते रहे। उन्होंने 2016 में ऑस्ट्रेलिया की नागरिकता ली। बोथा बीबीएल में लगातार खेलते रहे। उन्होंने होबार्ट हरिकेंस से जुड़ने से पहले एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी सिक्सर्स का प्रतिनिधित्व किया। इतना ही नहीं बोथा आईपीएल में भी खेल चुके हैं।
Updated on:
24 Jan 2019 02:32 pm
Published on:
24 Jan 2019 02:23 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
