
Devon Conway
नई दिल्ली : कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण इन दिनों क्रिकेट पूरी तरह ठप पड़ा हुआ है। इस बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए मंगलवार को दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे (Devon Conway) को पात्रता समय से पहले न्यूजीलैंड की ओर से खेलने की इजाजत दे दी है। आईसीसी ने कहा कि 'असाधारण परिस्थितियों के तहत' कॉन्वे को यह इजाजत दी गई है।
28 अगस्त को पूरी हो रही थी समय सीमा
28 साल के कॉन्वे ने न्यूजीलैंड की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की हसरत लेकर सितंबर 2017 में दक्षिण अफ्रीका छोड़ दिया था और वह तब से न्यूजीलैंड के घरेलू क्रिकेट में हिस्सा ले रहे थे। आईसीसी के नियम के मुताबिक अगर कोई खिलाड़ी अपना देश छोड़कर अन्य देश से खेलना चाहता है तो उसे कम से कम तीन साल इंतजार करना होता है। इस लिहाज से कॉन्वे की पात्रता सीमा 28 अगस्त को पूरी हो रही थी, लेकिन आईसीसी ने उसे पांच महिने पहले ही न्यूजीलैंड की ओर से खेलने की इजाजत दे दी।
भारत या बांग्लादेश के खिलाफ कर सकते हैं आगाज
इसका अर्थ यह हुआ कि कॉन्वे 12 अगस्त से शुरू होने वाले बांग्लादेश दौरे पर या फिर 15 अगस्त से भारत दौरे पर आने वाली न्यजीलैंड-ए की टीम में वह शामिल किए जा सकते हैं। अगर उन्हें चुना जाता है तो वह 28 अगस्त की समयसीमा से पहले ही कीवी की तरफ से अपना अंतरराष्ट्रीय मैच खेल लेंगे।
दक्षिण अफ्रीका में नहीं मिले मौके तो आए न्यूजीलैंड
डेविड कॉन्वे दक्षिण अफ्रीका में दूसरे लेवल का घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में खेल चुके हैं, लेकिन उन्हें वहां ज्यादा मौके नहीं मिले। इसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड बसने का फैसला किया। वेलिंगटन आते ही उन्होंने तूफान मचा कर रख दिया। वेलिंगटन के लिए सिर्फ 17 प्रथम श्रेणी मैचों में उन्होंने 72 की ज्यादा के औसत से 1598 रन बना डाले। पिछले साल से तो वह गजब फॉर्म में हैं। कैंटरबरी के खिलाफ उन्होंने तूफान से भी तेज गति से नाबाद तिहरा शतक ठोक दिया।
खेल डाली कीवी इतिहास की सबसे शानदार पारी
कॉन्वे कैटरबरी के खिलाफ जब मैदान में उतरे तो उनकी टीम चार विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी। इसके बाद तो उन्होंने गदर मचाकर रख दिया। महज 334 गेंदों में अपना तिहरा शतक पूरा किया और नाबाद 327 रन बनाकर नाबाद रहे। पहले ही दिन उन्होंने 261 रन बना डाले थे। यह रन उन्होंने बेसिन रिजर्व की उस मुश्किल पिच पर बनाए थे, जहां बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल साबित हो रहा था। इस पारी को न्यूजीलैंड इतिहास की सबसे अच्छी पारियों में से एक माना जा रहा है। अब वह इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी धमाल मचाते दिख सकते हैं।
Updated on:
31 Mar 2020 04:01 pm
Published on:
31 Mar 2020 04:00 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
