18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

इंग्लैंड की सरजमीं पर मार्करम ने किया कमाल, एक ही टेस्ट में शतक और विकेट चटकाकर बनाया ये खास रिकॉर्ड

WTC Final Records: एडेन मार्करम का नाम इंग्लैंड की सरजमीं पर एक ही टेस्ट में शतक जड़ने के साथ विकेट चटकाने वाले साउथ अफ्रीकी खिलाडि़यों की स्‍पेशल लिस्‍ट में शामिल हो गया है। इससे पहले तीन खिलाड़ी ये खास उपलब्धि हासिल कर सके हैं।

भारत

lokesh verma

Jun 14, 2025

WTC Final Records
WTC Final Records: ऑफ साइड के बाहर की गेंद पर शॉट खेलने का प्रयास करते एडेन मार्करम। (फोटो: IANS)

WTC Final Records: साउथ अफ्रीकी टीम अपना पहला वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप खिताब जीतने से महज 69 रन दूर है। यूं तो लॉर्ड्स के मैदान पर चौथी पारी में 200 प्लस का टारगेट चेज करना आसान नहीं, लेकिन इस बार एडेन मार्करम के दम पर दक्षिण अफ्रीका इतिहास रचने के करीब है। एडेन मार्करम ने दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में शतक जड़ा। बतौर सलामी बल्लेबाज मार्करम ने टीम को उस वक्त संभाला, जब महज 9 रन पर उसका पहला विकेट गिर चुका था। इस मैच में मार्करम ने शतक के साथ ने दो विकेट भी अपने नाम किए हैं। ये कमाल करने वाले वह अब चौथे साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी बन गए हैं। पहली पारी में जहां उन्‍होंने स्‍टीव स्मिथ का कीमती विकेट लिया था तो वहीं ऑस्‍ट्रेलिया की दूसरी पारी में जोश हेजलवुड को अपना शिकार बना टीम को 207 रन पर रोका।

जैक्स कैलिस दो बार कर चुके हैं ये कमाल

मार्करम इस शतकीय पारी के साथ इंग्लैंड की सरजमीं पर एक ही टेस्ट में शतक जड़ने और विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं। इनके अलावा ये कारनामा ब्रूस मिशेल (द ओवल, 1935) और ग्रीम पोलक (ट्रेंट ब्रिज, 1965) कर चुके हैं। जैक्स कैलिस ने साल 1998 में ओल्ड ट्रैफर्ड और साल 2012 में द ओवल में ऐसा किया था।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान झटके छह विकेट

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस खिताबी मुकाबले की बात करें, तो ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 212 रन पर सिमट गई। ब्यू वेबस्टर ने 72, जबकि स्टीव स्मिथ ने 66 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। विपक्षी टीम की ओर से कगिसो रबाडा ने सर्वाधिक पांच विकेट झटके। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका अपनी पहली पारी में 138 रन पर सिमट गई। इस पारी में टीम के लिए डेविड बेडिंघम ने सर्वाधिक 45 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का कहर विपक्षी टीम पर जमकर बरपा और उन्होंने छह विकेट अपने नाम किए।

यह भी पढ़ें : WTC Final में पैट कमिंस के इस ब्लंडर की वजह से बैकफुट पर आई ऑस्ट्रेलिया, मैथ्यू हेडन ने लताड़ा

दक्षिण अफ्रीका को जीत की दहलीज पर

ऑस्ट्रेलिया के पास पहली पारी के आधार पर 74 रन की बढ़त थी। इस टीम ने दूसरी पारी में 207 रन बनाए, जिसमें मिशेल स्टार्क ने 58 रन का योगदान दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 282 रन का टारगेट दिया। लॉर्ड्स में टेस्ट इतिहास को देखते हुए ये टारगेट मुश्किल नजर आ रहा था, लेकिन एडेन मार्करम (नाबाद 102) और कप्तान टेंबा बावुमा (नाबाद 65) ने शतकीय साझेदारी करते हुए तीसरे दिन की समाप्ति तक दक्षिण अफ्रीका को जीत की दहलीज पर ला दिया।