Jorich van Schalkwyk: जोरिच वैन शल्कविक यूथ वनडे इंटरनेशनल में दोहरा शतक ठोकने वाले पहले क्रिकेटर हैं।
ZIM vs SA, Tri-Nation Under-19s Tournament: दक्षिण अफ्रीका के ओपनर जोरिच वैन शल्कविक ने शुक्रवार को हरारे में ट्राई नेशन अंडर-19 टूर्नामेंट के पहले मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है। दरअसल, जोरिच वैन शल्कविक इस टूर्नामेंट में दोहरा शतक ठोका और यूथ वनडे इंटरनेशनल में वह ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने इसके लिए 153 गेंदों का सामना किया और शानदार 215 रन बनाए।
जोरिच वैन शल्कविक ने अपने दोहरे शतकीय पारी के दौरान 19 चौके और छह छक्के लगाए। उन्होंने इसके साथ ही यूथ वनडे इंटरनेशनल में श्रीलंका के हसिथा बोयागोडा के सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। हसिथा बोयागोडा ने 2018 में केन्या के खिलाफ शानदार 191 रन की पारी खेली थी।
दोहरे शतक की उपलब्धि दाएं हाथ बल्लेबाज जोरिच वैन शल्कविक की ओर से मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ बनाए गए 164 रनों के दक्षिण अफ्रीकी रिकॉर्ड के बाद आई है, जिसे उन्होंने अब पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही उन्होंने यूथ ODI का सर्वोच्च स्कोर भी अपने नाम कर लिया है।
बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के अंडर-19 टीमों के बीच वनडे प्रारूप में टूर्नामेंट खेला जा रहा है। जिम्बाब्वे में खेले जा रहे इस ट्राई नेशन अंडर-19 टूर्नामेंट का पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और मेजबान टीम के बीच खेला गया। ओपनर जोरिच वैन शल्कविक के दोहरे शतक से दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम ने 49.5 ओवर में 385 रन बनाए। इसके जवाब में जिम्बाब्वे की अंडर-19 टीम 24.3 ओवर में 107 रन पर सिमट गई। इस तरह ट्राई-नेशन अंडर-19 टूर्नामेंट के पहले मुकाबले को दक्षिण अफ्रीका ने 278 रन से जीत लिया।