scriptSRH vs MI के ऐतिहासिक मुकाबले में जमकर हुई चौकों-छक्‍कों की बारिश, टूट गए ये 10 बड़े रिकॉर्ड | srh vs mi 8th match these 10 big records breaks in sunrisers hyderabad vs mumbai indians ipl 2024 match | Patrika News
क्रिकेट

SRH vs MI के ऐतिहासिक मुकाबले में जमकर हुई चौकों-छक्‍कों की बारिश, टूट गए ये 10 बड़े रिकॉर्ड

SRH vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच बुधवार को खेले गए हाई स्कोरिंग मुकाबले में चौकों-छक्‍कों की जमकर बारिश हुई। आईपीएल इतिहास का ये सबसे हाई स्‍कोरिंग मैच रहा और कई बड़े रिकॉर्ड टूट गए।

नई दिल्लीMar 28, 2024 / 09:08 am

lokesh verma

srh_vs_mi.jpg
SRH vs MI: पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की सनराइजर्स हैदराबाद के बल्‍लेबाजों ने जमकर बखिया उधेड़ी है। ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन के विस्‍फोटक अर्धशतकों के दम पर हैदराबाद ने बोर्ड पर 277 रन का आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर टांग दिया। इसका पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस के लिए तिलक वर्मा ने अर्धशतक लगाया। इसके साथ ही मुंबई के शीर्ष 6 बल्‍लेबाजों ने 20 से ज्‍यादा का स्‍कोर किया, जो आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ है। हालांकि इसके बावजूद एमआई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 246 रन ही बना सकी और 31 रनों से मुकाबला हार गई। आईपीएल इतिहास का ये सबसे हाई स्‍कोरिंग मैच रहा। इस मैच में 10 बड़े रिकॉर्ड टूटे हैं।

आईपीएल में सबसे बड़ा टीम स्कोर

277/3 – एसआरएच बनाम एमआई, हैदराबाद, 2024

263/5 – आरसीबी बनाम पीडब्ल्यूआई, बेंगलुरु, 2013

257/5 – एलएसजी बनाम पीबीकेएस, मोहाली, 2023

248/3 – आरसीबी बनाम जीएल, बेंगलुरु, 2016
246/5 – सीएसके बनाम आरआर, चेन्नई, 2010

246/5 – एमआई बनाम एसआरएच, हैदराबाद, 2024

एक आईपीएल मैच में सर्वाधिक बाउंड्री संख्या (चौके-छक्‍के)

69 – सीएसके बनाम आरआर, चेन्नई, 2010

69 – एसआरएच बनाम एमआई, हैदराबाद, 2024
67 – पीबीकेएस बनाम एलएसजी, लखनऊ, 2023

67 – पीबीकेएस बनाम केकेआर, इंदौर, 2018

65 – डेक्कन चार्जर्स बनाम आरआर, हैदराबाद, 2008

आईपीएल मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के

21 – आरसीबी बनाम पीडब्ल्यूआई, बेंगलुरु, 2013
20 – आरसीबी बनाम जीएल, बेंगलुरु, 2016

20 – डीसी बनाम जीएल, दिल्ली, 2017

20 – एमआई बनाम एसआरएच, हैदराबाद, 2024

18 – आरसीबी बनाम पीबीकेएस, बेंगलुरु, 2015

18 – आरआर बनाम पीबीकेएस, शारजाह, 2020
18 – सीएसके बनाम केकेआर, कोलकाता, 2023

18 – एसआरएच बनाम एमआई, हैदराबाद, 2024

पुरुषों के टी-20 मैच में सर्वाधिक छक्के

38 – एसआरएच बनाम एमआई, हैदराबाद, आईपीएल 2024

37 – बल्ख लीजेंड्स बनाम काबुल ज़वानन, शारजाह, एपीएल 2018
37 – एसएनकेपी बनाम जेटी, बैसेटेरे, सीपीएल 2019

36 – टाइटंस बनाम नाइट्स, पोटचेफस्ट्रूम, सीएसए टी20 चैलेंज 2022

35 – जेटी बनाम टीकेआर, किंग्स्टन, सीपीएल 2019

35 – दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, सेंचुरियन, 2023

एक आईपीएल मैच में सर्वाधिक छक्के

38 – एसआरएच बनाम एमआई, हैदराबाद, 2024
33 – आरसीबी बनाम सीएसके, बेंगलुरु, 2018

33 – आरआर बनाम सीएसके, शारजाह, 2020

33 – आरसीबी बनाम सीएसके, बेंगलुरु, 2023

एक आईपीएल मैच में सर्वाधिक योग

523 – एसआरएच बनाम एमआई, हैदराबाद, 2024
469 – सीएसके बनाम आरआर, चेन्नई, 2010

459 – पीबीकेएस बनाम केकेआर, इंदौर, 2018

458 – पीबीकेएस बनाम एलएसजी, मोहाली, 2023

453 – एमआई बनाम पीबीकेएस, मुंबई, 2017

यह भी पढ़ें

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले फिर बाबर आजम बनेंगे पाकिस्तान टीम के कप्तान



पुरुषों के टी20 मैच में 500 से अधिक का कुल योग

523 – एसआरएच बनाम एमआई, हैदराबाद, आईपीएल 2024

517 – दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, सेंचुरियन, 2023

515 – क्यूजी बनाम एमएस, रावलपिंडी, पीएसएल 2023
506 – सरे बनाम मिडलसेक्स, द ओवल, टी20 ब्लास्ट 2023

501 – टाइटंस बनाम नाइट्स, पोटचेफस्ट्रूम टी20 चैलेंज 2022

आईपीएल में दूसरी पारी में सबसे बड़ा स्कोर

246/5 – एमआई बनाम एसआरएच, हैदराबाद, 2024 (हार)
226/6 – आरआर बनाम पीबीकेएस, शारजाह, 2020 (जीता)

223/5 – आरआर बनाम सीएसके, चेन्नई, 2010 (हार)

223/6 – एमआई बनाम पीबीकेएस, मुंबई डब्ल्यूएस, 2017 (हार)

219/6 – एमआई बनाम सीएसके, दिल्ली, 2021 (जीता)

आईपीएल में पहले 10 ओवर के बाद उच्चतम स्कोर

148/2 – एसआरएच बनाम एमआई, हैदराबाद, 2024
141/2 – एमआई बनाम एसआरएच, हैदराबाद, 2024

131/3 – एमआई बनाम एसआरएच, अबू धाबी, 2021

131/3 – पीबीकेएस बनाम एसआरएच, हैदराबाद, 2014

130/0 – डेक्कन चार्जर्स बनाम एमआई, मुंबई डीवाईपी, 2008
129/0 – आरसीबी बनाम पीबीकेएस, बेंगलुरु, 2016

मुंबई इंडियंस ने बनाया ये खास रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस के शीर्ष छह बल्लेबाजों ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 20 रना का आंकड़ा पार किया। इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में ये पहली बार हुआ है।

यह भी पढ़ें

SRH vs MI: हार्दिक पांड्या ने 277 रन बनने पर जताई हैरानी, इनके सिर फोड़ा हार का ठीकरा

Home / Sports / Cricket News / SRH vs MI के ऐतिहासिक मुकाबले में जमकर हुई चौकों-छक्‍कों की बारिश, टूट गए ये 10 बड़े रिकॉर्ड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो