28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ishan Kishan Out Controversy: ईशान किशन ने की ये गलती, जिसकी वजह से अंपायर ने दिया आउट, वीडियों में देखें पूरा मामला

Ishan Kishan Not Out Controversy: बुधवार को राजीव गांधी स्टेडियम में ईशान किशन बिना आउट हुए पवेलियन लौट गए, जो मैच के खत्म होने के बाद भी चर्चा का विषय बना रहा।

2 min read
Google source verification
Ishan Kishan

IPL 2025 SRH vs MI, Ishan Kishan: आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेले गए आईपीएल (Indian Premier League 2025) मुकाबले की पहली पारी के तीसरे ओवर में एक अजीब सी घटना देखने को मिली जब ईशान किशन (Ishan Kishan) अंपायर का फैसला आने से पहले ही चल पड़े। थोड़ी देर बाद जब रिप्ले में देखा गया तो पता चला कि गेंद से उनका कोई संपर्क ही नहीं हुआ था और उन्होंने यह अजीबोगरीब स्थिति खुद ही पैदा की थी।

ईशान ने की ये गलती

दरअसल यह पूरा मामला तीसरे ओवर की पहली गेंद का है जब दीपक चाहर ने लेग स्टंप के बाहर की एक गुड लेंथ गेंद डाली जिसे किशन फ्लिक करना चाह रहे थे। उनका कनेक्शन गेंद से हो नहीं पाया और विकेट के पीछे रायन रिकल्टन ने गेंद को पकड़ा और उन्होंने कोई भी रिएक्शन नहीं दिया। साधारण तौर पर गेंद को पकड़ने के बाद उन्होंने वापस उसे अपने साथियों के पास फेंका। इस बीच किशन अपनी क्रीज से निकलकर थोड़ी दूर जा चुके थे। अंपायर ने इस दौरान वाइड देने के लिए अपनी बांहें लगभग फैला ही दी थीं। लेकिन ईशान को क्रीज छोड़ता देख, उन्होंने आउट करार दिया। अगर ईशान क्रीज छोड़ने की गलती न करते तो अंपायर आउट न देते।

हालांकि, उन्होंने जब किशन को जाते देखा तो वह भी उलझन में पड़ गए। उन्होंने वाइड के लिए लगभग फैल चुकी बांहों को समेटा और फिर आउट देने के लिए एक हाथ को थोड़ा सा ऊपर किया। किशन को जाता देख चाहर ने हल्की सी अपील की और अंपायर विनोद सेशन से सवाल पूछा। इसके बाद अंपायर ने अपनी उंगली पूरी खड़ी कर दी।

आउट दिए जाने के बाद किशन वापस अपनी क्रीज में गए। हालांकि, आउट दे दिए जाने के बाद वह मुस्कुराते हुए वापस लौट गए। उस समय एमआई के खिलाड़ियों को लगा कि किशन ने हल्के से ऐज के कारण वॉक किया और अंपायर के फैसले का इंतजार नहीं किया। उस समय यह खेलभावना का शानदार उदाहरण लग रहा था, लेकिन थोड़ी ही देर बाद चीजें काफी अलग दिखने लगीं।

ये भी पढ़ें: विराट कोहली या शिमरन हेटमायर को बनाएं कप्तान, इन खिलाड़ियों को ड्रीम 11 में शामिल कर बन सकते हैं मालामाल