5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SRH vs RCB: हैदराबाद ने बेंगलोर को हरा क्वालीफायर-2 में बनाई जगह

सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL के 13वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को छह विकेट से हरा दिया हैदराबाद के लिए केन विलियम्सन ने नाबाद 50 और जेसन होल्डर ने नाबाद 24 रन बनाए

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mohit sharma

Nov 06, 2020

dds_1.png

नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को छह विकेट से हरा दिया। हैदराबाद हालांकि फाइनल में नहीं पहुंची है। वह अब क्वालीफायर-2 में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी और अगर वो मैच जीत लेती है तो फाइनल खेलेगी। बेंगलोर लीग से बाहर हो गई है।

SRH vs RCB: Royal Challengers Bangalore ने हैदराबाद को दिया 132 रनों का टारगेट

SRH vs RCB: सनराइजर्स हैदराबाद ने 11वीं बार जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पहले बल्लेबाजी करने वाली बेंगलोर बड़ा स्कोर नहीं कर पाई। उसने 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 131 रन बनाए। हैदराबाद ने दो गेंद पहले ही यह लक्ष्य चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। हैदराबाद के लिए केन विलियम्सन ने नाबाद 50 और जेसन होल्डर ने नाबाद 24 रन बनाए। विलियम्सन ने अपनी पारी में 44 गेंदों का सामना किया और दो चौकों के अलावा दो छक्के लगाए। होल्डर ने 20 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके लगाए। बेंगलोर के लिए अब्राहम डिविलियर्स ने सबसे अधिक 56 रनों की पारी खेली। उन्होंने 43 गेंदों का सामना किया और पांच चौके लगाए। एरॉन फिंच ने भी 32 रनों का योगदान दिया।

हैदराबाद के लिए जेसन होल्डर ने तीन विकेट लिए। टी.नटराजन ने दो सफलताएं अर्जित कीं।