18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सालों बाद श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने दिखाया दम, इंग्लैंड को मिली सबसे बड़ी हार

श्रीलंका क्रिकेट टीम का प्रदर्शन पिछले काफी दिनों से अपेक्षा अनुरूप नहीं रहा है। लेकिन मंगलवार को श्रीलंकाई टीम ने इंग्लैंड के सामने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।

2 min read
Google source verification
sri vs  eng

सालों बाद श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने दिखाया दम, इंग्लैंड को मिली सबसे बड़ी हार

नई दिल्ली। श्रीलंका क्रिकेट टीम लंबे समय से अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन कर पाने में सफल नहीं हो पा रही थी। एशिया कप की पांच बार विजेता रहने वाली इस टीम को पिछले महीने आयोजित हुई एशिया कप 2018 में लीग राउंड में अपने से कमजोर टीम से हार कर बाहर होना पड़ा था। इसके बाद श्रीलंकाई टीम की खूब आलोचना हुई थी। लेकिन अपने घर में श्रीलंकाई शेरों ने इंग्लैंड के खिलाफ जमकर हल्ला बोला है। मंगलवार को राजधानी कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। उसके बाद गेंदबाजों की बेहतरीन बॉलिंग के दम पर इंग्लैंड को 219 रनों के अंतर से करारी शिकस्त दी।

सीरीज हारा पर प्रतिष्ठा बचाई-
श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच मंगलवार को खेला गया वनडे मुकाबला पांच मैचों के एकदिवसीय सीरीज का आखिरी मुकाबला था। श्रीलंकाई टीम इस सीरीज को 3-0 से पहले ही गंवा चुकी थी। लिहाजा कोलंबो वनडे उनके लिए प्रतिष्ठा बचाने की लड़ाई थी। जिसकी श्रीलंकाई टीम ने काफी अच्छे तरीके से बचाई। इस मैच में श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 366 रन बनाए।

टॉप ऑडर के चार बल्लेबाजों ने लगाई फिफ्टी-
श्रीलंका की ओर से इस मैच में शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाजों ने शानदार फिफ्टी लगाई। सलामी बल्लेबाज निरोशन डिकवेला ने 97 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से सर्वाधिक 95 रनों की पारी खेली। इसके बाद सदीरा समरविक्रमा ने 48 गेंदों पर 8 चौकों के दम पर 54 रन बनाए। कप्तान दिनेश चंडीमल ने 73 गेदों का सामना करते हुए छह चौकों और दो छक्कों की दम पर 80 रनों की शानदार पारी खेली। कुशल मेंडिस ने 33 गेंदों पर 56 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस पारी में मेंडिस ने एक चौका और छह छक्के लगाए। इन पारियों के दम पर श्रीलंका ने इंग्लैंड के सामने 50 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 366 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

इंग्लैंड की बल्लेबाजी रही फीकी-
367 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम कप्तान इयान मोर्गन की गैरमौजूदगी में बिखड़ गई। एक समय इंग्लैंड का स्कोर 28 रन पर चार विकेट हो चुका था। लेकिन वहां से बेन स्टोक्स और मोईन अली ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए हार को कुछ देर तक टाला। मोईन अली 37 रन बना कर आउट हुए। दूसरे छोर से स्टोक्स साथी बल्लेबाजों के साथ मिलकर जद्दोजहत करते रहे। लेकिन टीम को जीत दिला पाने में नाकाम रहे। इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 67 रनों की पारी खेली। श्रीलंका की ओर से अकीला धनंजय ने चार विकेट, दुष्यंता चमीरा ने तीन विकेट हासिल किया।