18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2011 विश्व कप का फाइनल खेलने वाली टीम को अब सीधे नहीं मिलेगा 2019 क्रिकेट महाकुंभ में प्रवेश

भारत के हाथों लगातार हार झेल रही श्रीलंका की टीम को 2019 के विश्व कप में सीधे प्रवेश नहीं मिल पाएगा। 

3 min read
Google source verification
sri lanka team

नई दिल्ली। क्रिकेट की दुनिया में गजब-गजब के संयोग बनते रहते हैं। कई बार विश्व विजेता टीम कमजोर टीम से हार जाती है तो कई बार ऐसा भी होता है कि जीत की दहलीज पर खड़ी टीम को हार झेलनी पड़ती है। अभी हाल ही में दुनिया के अलग-अलग कोनों में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंटों से चौकाने वाले नतीजे सामने आ रहे हैं। 2015 की विश्व विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में बांग्लादेश से पहली हार झेलने के बाद आलोचकों के निशाने पर है। जबकि वेस्डइंडीज की टीम इंग्लैड को शिकस्त दे चुकी है। बात भारत-श्रीलंका के बीच चल रहे सीरीज की करें तो यहां श्रीलंका के हार का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। अब तो श्रीलंका के सामने ऐसी नौबत आ गई है कि 2011 विश्वकप की उपविजेता रही इस टीम को 2019 के विश्वकप में सीधे प्रवेश पाने के लिए किस्मत के भरोसे रहना होगा।

भारत के हाथों मिली हार बनी वजह
भारत के हाथों चौथे वनडे मैच में मिली 168 रनों से हार के बाद श्रीलंका के लिए एक और बुरी खबर है। उसकी इंग्लैंड में 2019 में होने वाले आईसीसी विश्व कप में सीधे क्वालीफिकेशन की उम्मीदों को इस हार से तगड़ा झटका लगा है। श्रीलंका को विश्व कप में सीधे क्वालीफाई करने के लिए भारत के खिलाफ खेली जा रही पांच वनडे मैचों की सीरीज में कम से कम दो मैच जीतने थे, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाई और 0-4 से पीछे है।

रैकिंग की टॉप सात टीमें ही करती है सीधे प्रवेश
विश्व कप में इस साल 30 सितंबर तक मेजबान इंग्लैंड के अलावा आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष सात टीमों को सीधे क्वालीफाई करने का मौका मिलेगा जबकि बाकी टीमों को क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट खेलना होगा। हालांकि श्रीलंका की सीधे क्वालीफाई करने की उम्मीद पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। आईसीसी के बयान के मुताबिक, भारत से 0-4 से पिछड़ने के बाद श्रीलंका को अब वेस्टइंडीज की आगामी सीरीज में उसकी कम से कम एक हार पर निर्भर होना पड़ेगा, अगर ऐसा होता है तो श्रीलंका को विश्व कप में सीधे एंट्री मिल सकती है।

किस्मत ही दिला सकती है लंका को सीधे प्रवेश
वेस्टइंडीज को 13 सितंबर को आयरलैंड के खिलाफ मैच खेलना है और फिर इंग्लैंड के खिलाफ 19 से 29 सितंबर के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। अगर श्रीलंका भारत के खिलाफ 5-0 से हारता है तो विंडीज को विश्व कप में सीधे प्रवेश के लिए आयरलैंड को मात देनी होगी और इंग्लैंड के खिलाफ 4-1 से सीरीज पर कब्जा जमाना होगा।

वेस्डइंडीज के लिए आसान नहीं है सफर
अगर श्रीलंका रविवार को भारत के खिलाफ होने वाले आखिरी मैच में जीत हासिल कर लेता है तो उसके 88 अंक हो जाएंगे, हालांकि यह क्वालीफिकेशन के लिए पर्याप्त नहीं होंगे। विंडीज के पास श्रीलंका से आगे निकलने का मौका है। अगर वह आने वाले अपने छह मैचों में जीत हासिल कर लेती है तो वह भी 88 अंकों पर पहुंच जाएगी। ऐसे में वह दशमलव अंकों के आधार पर श्रीलंका पर बढ़त लेने में सफल हो जाएगी।