27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए श्रीलंका टी-20 टीम घोषित, मैथ्यूज बाहर

एंजेलो मैथ्यूज और तिसारा परेरा को टीम में नहीं मिली जगह।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manoj Sharma Sports

Aug 25, 2019

angelo_mathews_odi.jpg

कोलंबो। मेजबान श्रीलंका ने एक सितंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए लसिथ मलिंगा के नेतृत्व में शनिवार को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी।

चयनकर्ताओं ने अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज और हरफनमौला खिलाड़ी तिसारा परेरा को इस टीम में शामिल नहीं किया है। सीरीज के लिए निरोशन डिकवेला को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।

इस सीरीज के लिए टीम में केवल दो ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी उम्र 30 से ऊपर की है। सीरीज के तीनों मैच पल्लेकल स्टेडियम में खेले जाएंगे।

परेरा ने अपना पिछला टी-20 मैच मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेला था। वहीं, मैथ्यूज ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलंबो में अपना आखिरी टी-20 मैच खेला था।

श्रीलंका क्रिकेट टीम इस प्रकार है:

लसिथ मलिंगा (कप्तान), निरोशन डिकवेला, अविश्का फर्नांडो, कुसल परेरा, धनुष्का गुणातिल्का, कुसल मेंडिस, शेहान जयसूर्या, दासुन शनाका, वनिंडु हसारंगा, अकिला धनंजय, लक्षण संदाकन, इसुरू उदाना, कासुन रजिता, लाहिरू कुमारा और लाहिरू मदुशनाका।