
कोलंबो : श्रीलंका क्रिकेट टीम (Srilanka Cricket Team) पांच जनवरी से तीन टी-20 मैच की सीरीज खेलने के लिए भारत दौरे पर आने वाली है। इस सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम का ऐलान कर दिया गया है। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की कप्तानी स्टार तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) को सौंपी गई है तो वहीं अनुभवी आलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज की भी टी-20 टीम में वापसी हुई है।
18 महीने बाद मैथ्यूज की वापसी
बता दें कि एंजेलो मैथ्यूज लंबे समय से टी-20 टीम से बाहर चल रहे थे। क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में उनकी 18 महीने बाद वापसी हुई है। इसके अलावा इस 15 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज कसुन राजिथा को शामिल किया गया है। उन्हें चोटिल नुवान प्रदीप की जगह लिया गया है।
ऐसा है पूरा शेड्यूल
भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी-20 मैच पांच जनवरी को खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच सात जनवरी को इंदौर में और तीसरा टी-20 मैच 10 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा।
श्रीलंका की टी-20 टीम
लसिथ मलिंगा (कप्तान), कुसल परेरा, धनुष्का गुणाथिलाका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, ओशादा फर्नांडो, दासुन शनाका, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, कुसल मेंडिस, वानिन्दु हसरंगा, लक्षण संदाकन, धनंजय डिसिल्वा, लाहिरू कुमार और इसरू उदाना।
Updated on:
01 Jan 2020 10:43 am
Published on:
01 Jan 2020 10:42 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
