22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AUS vs SL: मैच के दौरान कोविड पॉज़िटिव पाये गए एंजेलो मैथ्यूज, तीन दिन में खत्म हुआ टेस्ट

35 वर्षीय मैथ्यूज ने इस मैच में श्रीलंका की पहली पारी में 39 रन बनाए थे। ऑलराउंडर ने कथित तौर पर श्रीलंका शिविर को शुक्रवार सुबह कोविड-19 लक्षणों के बारे में सूचित किया, जहां उन्हें प्रोटोकॉल के अनुसार क्वारंटीन किया गया है।

2 min read
Google source verification
math.png

2022-07-01 श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज कोविड-19 से हुए संक्रमित

Srilanka vs Australia test: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुक़ाबला गाले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया। इस मैच के तीसरे दिन श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज कोविड पॉज़िटिव पाये गए। जिसके बाद वे अगले टेस्ट से बाहर हो गए हैं और उन्हें आइसोलेशन में भेज दिया गया है।

35 वर्षीय मैथ्यूज ने इस मैच में श्रीलंका की पहली पारी में 39 रन बनाए थे। ऑलराउंडर ने कथित तौर पर श्रीलंका शिविर को शुक्रवार सुबह कोविड-19 लक्षणों के बारे में सूचित किया, जहां उन्हें प्रोटोकॉल के अनुसार क्वारंटीन किया गया है। श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने ट्विटर पर इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, "एंजेलो मैथ्यूज कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। उनका रैपिड एंटी-जेन टेस्ट किया गया था, जहां उन्में हल्के लक्षण मिले हैं। वह अस्वस्थ महसूस कर रहे थे।

कोरोना से संक्रमित होने के बाद तीसरे दिन मैथ्यूज मैदान में नहीं आए। उनकी जगह ओशादा फर्नाडो ने ली। बता दें इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत लिया है। आस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में जीत के लिए महज 5 रन बनाने थे जो उसने बिना किसी विकेट के 4 गेंदों पर बना लिया। इस जीत के साथ ही आस्ट्रेलिया ने 2 मैचों की इस सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली है।

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया से 109 रन से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में श्रीलंका की पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। श्रीलंका की पूरी टीम मात्र 113 रन पर ढेर हो गई। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान करुणारत्ने ने 23 रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन ने एक बार फिर 4 विकेट लिए, उनके अलावा ट्रेवस हेड ने 4 और मिशेल स्वेप्सन ने 3 विकेट लिए।

नाथन लियोन ने इस मैच में कुल 9 विकेट लिए। इसी के साथ नाथन लियोन सबसे ज्यादा विकेट के मामले में कपिल देव से आगे निकल गए हैं। लियोन ने अब तक 109 टेस्ट में कुल 436 विकेट लिए, जबकि कपिल देव ने 131 टेस्ट मैचों में 434 विकेट झटके थे।