35 वर्षीय मैथ्यूज ने इस मैच में श्रीलंका की पहली पारी में 39 रन बनाए थे। ऑलराउंडर ने कथित तौर पर श्रीलंका शिविर को शुक्रवार सुबह कोविड-19 लक्षणों के बारे में सूचित किया, जहां उन्हें प्रोटोकॉल के अनुसार क्वारंटीन किया गया है। श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने ट्विटर पर इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, "एंजेलो मैथ्यूज कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। उनका रैपिड एंटी-जेन टेस्ट किया गया था, जहां उन्में हल्के लक्षण मिले हैं। वह अस्वस्थ महसूस कर रहे थे।
कोरोना से संक्रमित होने के बाद तीसरे दिन मैथ्यूज मैदान में नहीं आए। उनकी जगह ओशादा फर्नाडो ने ली। बता दें इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत लिया है। आस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में जीत के लिए महज 5 रन बनाने थे जो उसने बिना किसी विकेट के 4 गेंदों पर बना लिया। इस जीत के साथ ही आस्ट्रेलिया ने 2 मैचों की इस सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली है।
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया से 109 रन से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में श्रीलंका की पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। श्रीलंका की पूरी टीम मात्र 113 रन पर ढेर हो गई। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान करुणारत्ने ने 23 रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन ने एक बार फिर 4 विकेट लिए, उनके अलावा ट्रेवस हेड ने 4 और मिशेल स्वेप्सन ने 3 विकेट लिए।
नाथन लियोन ने इस मैच में कुल 9 विकेट लिए। इसी के साथ नाथन लियोन सबसे ज्यादा विकेट के मामले में कपिल देव से आगे निकल गए हैं। लियोन ने अब तक 109 टेस्ट में कुल 436 विकेट लिए, जबकि कपिल देव ने 131 टेस्ट मैचों में 434 विकेट झटके थे।