25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नशे की हालत में श्रीलंका टीम के टेस्ट कप्तान करुणारत्ने ने गाड़ी से टक्कर मारी, गिरफ्तार

करुणारत्ने को मिली जमानत इस दुर्घटना में एक व्यक्ति को लगी चोट घटना सुबह 5.40 की बताई जाती है

less than 1 minute read
Google source verification
srilanka captain and batsman karunaratne

नशे की हालत में श्रीलंका टीम के टेस्ट कप्तान करुणारत्ने ने गाड़ी से टक्कर मारी, गिरफ्तार

कोलंबो : श्रीलंका के टेस्ट कप्तान दिमुथ करुणारत्ने नशे की हालत में गाड़ी चलाते हुए एक तिपहिया वाहन को टक्कर मार देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इस दुघर्टना में जख्मी हुए तिपहिया चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। श्रीलंका पुलिस के अनुसार, चालक की स्थिति सामान्य है। उन्हें मामूली चोट आई है। यह हादसा रविवार को श्रीलंकाई समयानुसार सुबह 5.40 मिनट पर बोरेला क्षेत्र में हुआ।

लग सकता है प्रतिबंध
पुलिस ने हालांकि करुणारत्ने को जमानत दे दी है। अब सोमवार को उनके अदालत में पेश होने की उम्मीद है। श्रीलंका बोर्ड ने संकेत दिए हैं कि अगर अदालत के फैसले में करुणारत्ने पर गंभीर आरोप तय किए जाते हैं तो उनके खिलाफ प्रतिबंध भी लागू किया जा सकता है।

दक्षिण अफ्रीका में दिलाई थी ऐतिहासिक जीत
बता दें कि टीम के लगातार खराब प्रदर्शन करने के कारण श्रीलंका ने कप्तान दिनेश चांदीमल को हटाकर फरवरी महीने में ही दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर दिमुख करुणारत्ने को टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी थी और करुणारत्ने ने अपने पहले ही सीरीज में इतिहास रच दिया था। उनके नेतृत्व में श्रीलंका पहली ऐसी एशियाई टीम बनी थी, जिसने दक्षिण अफ्रीका किसी टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की थी। श्रृंखला में फरवरी में जीत दिलाई थी। इसके बाद से ही यह चर्चा थी कि मई में इंग्लैंड में होने वाले विश्वकप-2019 में भी उन्हें एकदिवसीय मैचों की कप्तानी सौंपी जा सकती है। लेकिन अब अगर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होता है तो उनके विश्व कप खेलने के सपने पर भी पानी फिर सकता है।