
Srilanka
टी-20 वर्ल्ड कप 2022: ऑस्ट्रेलिया में इस साल 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका ने अपनी 15 सदस्य टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम की कमान दशुन शनाका को ही सौंपी गई है जिन्होंने अपनी कप्तानी में एशिया कप 2022 जिताया था। इसके अलावा काफी सीनियर खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है जिसमें दिनेश चंडीमल और नुवान तुषारा शामिल है। हालांकि एशिया कप 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले दिलशान मधुशंका और प्रमोद मधुसन को वर्ल्ड कप का टिकट मिल गया है। इसके अलावा मलिंगा की तरह गेंदबाजी करने वाले मथिशा पथिराना को भी जगह नहीं मिली है
इस दिग्गज गेंदबाज की हुई वापसी:
एशिया कप 2022 जीतने के बाद श्रीलंका का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है। इस टूर्नामेंट में अंडर रेट समझे जाने वाले टीम श्रीलंका ने बड़ा उलटफेर करते हुए फाइनल में पाकिस्तान को हराकर एशिया कप कोई छठी बार जीता था। और अब इस टूर्नामेंट के बाद टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है और टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान भी कर दिया गया है। जिसमे दिग्गज गेंदबाज की वापसी हुई है।
यह भी पढ़ें: टी-20 क्रिकेट में कौन है बेहतर संजू सैमसन या ऋषभ पंत?
इस 15 सदस्य टीम में सबसे बड़ा नाम जो सामने आ रहा है वह है दुशमंता चमीरा का। बता दें कि दुशमंता चमीरा चोट के कारण एशिया कप 2022 नहीं खेल सके थे जिसकी कमी टीम को कुछ नए तेज गेंदबाज दिलशान और प्रमोद ने नहीं खलने दी। हालांकि सीनियर गेंदबाज का श्रीलंका टीम में लौटना T20 वर्ल्ड कप के लिए एक अच्छी बात है। इसके अलावा लहिरु कुमारा को भी 15 सदस्य टीम में शामिल किया गया है। दोनों ही खिलाड़ियों को फिटनेस के आधार पर टीम में जगह मिल सकती है।
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए किया टीम का ऐलान
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका टीम:
दशुन शनाका (कप्तान), धनुषका गुनातिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, भानुका राजपक्षा (विकेटकीपर), धनंजय डे सिल्वा, वानिंदू हसारंगा, महेश तीक्ष्ण, जेफ्री वंदसे, चमिका करुणारत्ने, दुशमंता चमीरा (स्वास्थ्य के आधार पर चयन), लहिरु कुमारा (स्वास्थ्य के आधार पर चयन), दिलशान मधुशंका, प्रमोद मधुसन
Updated on:
16 Sept 2022 05:34 pm
Published on:
16 Sept 2022 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
