scriptSrilanka vs New Zealand women ODI match eden carson bowl 11 over due to umpire mistake | अंपायर की एक गलती श्रीलंका पर पड़ी भारी, ODI मैच में इस गेंदबाज ने फेंक दिए 10 से ज्यादा ओवर | Patrika News

अंपायर की एक गलती श्रीलंका पर पड़ी भारी, ODI मैच में इस गेंदबाज ने फेंक दिए 10 से ज्यादा ओवर

locationनई दिल्लीPublished: Jul 01, 2023 03:34:18 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

न्यूजीलैंड गेंदबाजी कर रही थी तब अंपायर से एक गलती हो गई। न्यूजीलैंड की गेंदबाज एडेन कारसन ने 10 की जगह 11 ओवर फेंक दिये। कारसन बेहतरीन गेंदबाजी कर रही थी। ऐसे में उनसे एक अतिरिक्त ओवर करवाना श्रीलंका पर भारी पड़ा।

sl_vs_nz_w.png

Srilanka vs New Zealand women ODI: श्रीलंका और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस मैच में अंपायर से एक बहुत बड़ी गलती हो गई। जिसका खामियाजा श्रीलंका को भुगतना पड़ा और वह मैच हार गया। इस सीरीज का दूसरा वनडे मैच गॉल आंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 116 रन के बड़े अंतर से हराकर सीरीज 1-1 से बराबार कर ली। इस मैच में जब न्यूजीलैंड की टीम गेंदबाजी कर रही थी तब उनकी एक गेंदबाज ने 10 ओवर से ज्यादा फेंक दिए।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.