scriptश्रीलंकाई खिलाड़ियों ने पेश की बड़ी मिसाल, आर्थिक तंगी से जूझ रहे खिलाड़ियों को डोनेट की बड़ी रकम | srilankan players donated 25 match fees to financially weak players | Patrika News
क्रिकेट

श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने पेश की बड़ी मिसाल, आर्थिक तंगी से जूझ रहे खिलाड़ियों को डोनेट की बड़ी रकम

इस मैच में तबरेज शम्सी और कगिसो रबादा के चार-चार विकेटों के बाद ज्यां पॉल ड्यूमिनी (नाबाद 53) के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। भले ही ये मैच श्रीलंका हार गया हो लेकिन मैच के बाद श्रीलंका टीम ने कुछ ऐसा किया जिससे पूरे देशवाशियों का दिल जीत लिया।

नई दिल्लीJul 30, 2018 / 01:07 pm

Siddharth Rai

नई दिल्ली। श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों कि वनडे सीरीज का पहला मैच रविवार को रांगिरी दाम्बुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में तबरेज शम्सी और कगिसो रबादा के चार-चार विकेटों के बाद ज्यां पॉल ड्यूमिनी (नाबाद 53) के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। भले ही ये मैच श्रीलंका हार गया हो लेकिन मैच के बाद श्रीलंका टीम ने कुछ ऐसा किया जिससे पूरे देशवाशियों का दिल जीत लिया।

श्रीलंका ने जीता सब का दिल
जी हां! रविवार को खेले गए इस मैच के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने अपनी मैच फीस का 25% हिस्सा आर्थिक कठिनाइयों से जूझ रहे खिलाड़ियों को डोनेट कर दिया। यह फंड प्रांतीय परिषदों, स्थानीय सरकार और खेल फैज़र मुस्तफा मंत्री द्वारा स्थापित किया गया है। इस पहल के साथ श्रीलंका टीम ने मैच हारने के बाद भी अपने देशवाशियों का दिल जीत लिया। बता दें इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 34.3 ओवर में 193 रन पर आलआउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका ने 31 ओवर में पांच विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

ड्यूमिनी का शानदार अर्धशतक
ड्यूमिनी ने 32 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के लगाए। ड्यूमिनी का यह 26वां अर्धशतक है। कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 57 गेंदों पर 10 चौकों की बदौलत 47 और सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 59 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 47 रन का योगदान दिया। श्रीलंका के लिए अकिला धनंजय ने 50 रन पर सर्वाधिक तीन विकेट लिए। सुरंगा लकमल और लक्षण संदाकन को एक-एक विकेट मिले।इससे पहले, बल्लेबाजी के लिए उतरी श्रीलंकाई टीम नियमित अंतराल पर अपने विकेट गंवाने के कारण 193 रन ही बना सकी। मेजबान टीम के लिए कुसल परेरा ने 72 गेंदों पर 11 चौकों और एक छक्के की सहायता से सर्वाधिक 81 रन बनाए। थिसारा परेरा ने 30 गेंदों पर आठ चौके लगाए और 49 रन का योगदान दिया। श्रीलंका के सिर्फ चार बल्लेबाज ही दहाई तक पहुंच सके। दक्षिण अफ्रीका की ओर से शम्सी ने 33 रन पर चार विकेट और रबादा ने 41 रन पर चार विकेट चटकाए। लुंगी एनगिदी को एक विकेट मिला। शम्सी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला।

Home / Sports / Cricket News / श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने पेश की बड़ी मिसाल, आर्थिक तंगी से जूझ रहे खिलाड़ियों को डोनेट की बड़ी रकम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो