
करीब 17 साल बाद श्रीलंका अपने देश में इंग्लैंड से कोई टेस्ट सीरीज हारी है।
कैंडी : इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में श्रीलंका को हराने के बाद दूसरा टेस्ट भी 57 रन से जीत कर एशिया में अपना सिक्का जमा लिया है। बता दें कि करीब 17 साल बाद श्रीलंका अपने देश में इंग्लैंड से कोई टेस्ट सीरीज हारी है। लेकिन श्रीलंका के लिए यही बुरी खबर नहीं है, बल्कि अब एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल तीसरे और अंतिम टेस्ट में श्रीलंका के स्टार युवा स्पिनर अकिला धनंजय नहीं खेल पाएंगे। बता दें कि पहले टेस्ट मैच के दौरान उनके गेंदबाजी एक्शन को अंपायरों ने संदिग्ध बताया था। इसके बाद अब उन्हें 14 दिन के भीतर अपने एक्शन की जांच करवानी थी। इसी सिलसिले में वह 20 को ऑस्ट्रेलिया रवाना होगा और 23 नवंबर को ब्रिस्बेन में उसके एक्शन की जांच होगी। बता दें कि अकिला धनंजय ने दूसरे टेस्ट में अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 115 रन देकर 6 विकेट झटके थे। इसी वजह से श्रीलंका के कोच चंद्रिका हथुरुसिंघा इसे श्रीलंका के लिए बड़े झटके के रूप में देख रहे हैं।
मैच का हाल
इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट में मोइन अली और जैक लीच की शानदार गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका को 57 रनों से हरा कर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच कोलंबो में 23 से 27 नवम्बर तक खेला जाएगा।
पहली पारी : इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। उसने पहली पारी में 290 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसमें सैम कुर्रन (64) और जोस बटलर (63) ने सबसे अधिक रन बनाए। इस पारी में श्रीलंका के लिए दिलरुवान परेरा ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं मलिंदा पुष्पकुमारा ने तीन विकेट हासिल किए।
श्रीलंका ने इसके बाद अपनी पहली पारी में रोशल सिल्वा (85), दिमुथ करुणारत्ने (63) और धनंजय डी सिल्वा (59) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 336 रनों का स्कोर बनाया। इस पारी में मेहमान टीम के लिए आदिल राशिद और जैक ने तीन-तीन विकेट हासिल किए, वहीं मोइन अली को दो सफलताएं मिली।
दूसरी पारी : कप्तान जोए रूट (124) की शानदार शतकीय पारी और बेन फोक्स (65) तथा रोरी बर्न्स (59) के अहम योगदान के दम पर इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 346 रनों का स्कोर खड़ा किया और श्रीलंका को 301 रनों का लक्ष्य दिया। अकीला धनंजय ने इस पारी में श्रीलंका के लिए सबसे अधिक छह विकेट हासिल किए। इसके अलावा, परेरा को तीन सफलताएं मिली।
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम एंजलो मैथ्यूज (88) और दिमुथ (57) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर मैच में संघर्ष तो किया, लेकिन लक्ष्य के करीब जाकर लड़खड़ा गई और 243 रनों पर आउट हो गई। इंग्लैंड के लिए इस पारी में जैक ने सबसे अधिक पांच विकेट हासिल किए, वहीं मोइन को चार विकेट मिले।
Published on:
18 Nov 2018 06:35 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
