
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासकों की समिति ( COA ) ने टीम मैनेजमेंट से विदेशों दौरों पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों की पत्नियों और प्रेमिकाओं को साथ रखने का ब्यौरा मांगा था। सीओए की ये सख्ती ना तो खिलाड़ियों और ना ही बीसीसीआई को रास आ रही है।
श्रीनिवासन गुट ने दिल्ली में बड़ी बैठक बुलाई
बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ( N Srinivasan ) गुट को भी प्रशासकों की समिति (COA) की सख्ती से ऐतराज है। श्रीनिवासन गुट सीओए के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में है। श्रीनिवासन गुट आज दिल्ली में बड़ी बैठक कर रहा है।
बैठक में करीब 22 से 24 राज्य क्रिकेट संघ हिस्सा लेंगे
बीसीसीआई की इस बैठक में करीब 22 से 24 राज्य क्रिकेट संघों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। वहीं कुछ लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक में शामिल होंगे। बैठक में क्रिकेट को आगे बढ़ाने की रणनीति और बीसीसीआई, राज्य संघों के चुनावों की रूप रेखा तैयार की जा सकती है। प्रशासकों की समिति ने राज्य क्रिकेट संघों को 14 सितबंर तक चुनाव करवाने के निर्देश दिए थे। क्योंकि 22 अक्टूबर को बीसीसीआई के चुनाव होने हैं।
सीओए के खिलाफ क्रिकेट संघों को एक करने की कोशिश
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि सीओए भ्रम फैलाकर राज्य संघों पर दबाव बनाना चाहती है। इसलिए सभी क्रिकेट संघों को भरोसे में लेकर उनके सीओए के खिलाफ एक होने की अपील की जाएगी। इस बैठक में सुप्रीम कोर्ट में होने वाली बीसीसीआई के मामले की सुनवाई को लेकर भी चर्चा की जाएगी। बैठक में सभी क्रिकेट संघों के सामने कानूनी पहलुओं को रखा जाएगा।
Published on:
29 Jul 2019 02:14 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
