25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs AUS: स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट में पूरे किए 5,000 रन, तोड़ा मैथ्यू हेडन का रिकॉर्ड

स्मिथ ने 61 गेंदों में आठ चौके और एक सिक्स की मदद से 74 रन बनाए। यह स्मिथ के वनडे करियर का 30वां अर्धशतक था। इसी के साथ उन्होंने वनडे क्रिकेट में पांच हजार रन कंप्लीट कर लिए। स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए 5,000 रन बनाने वाले 17वें बल्लेबाज हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
steve_smith.png

India vs Australia 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुक़ाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। स्मिथ ने वनडे क्रिकेट में 5,000 रन पूरे कर लिए हैं।

इस मैच में स्मिथ ने 61 गेंदों में आठ चौके और एक सिक्स की मदद से 74 रन बनाए। यह स्मिथ के वनडे करियर का 30वां अर्धशतक था। इसी के साथ उन्होंने वनडे क्रिकेट में पांच हजार रन कंप्लीट कर लिए। स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए 5,000 रन बनाने वाले 17वें बल्लेबाज हैं। उनसे पहले 16 खिलाड़ियों ने यह कारनामा किया है। स्मिथ ने 5,000 रन पूरे करने के लिए 129 पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया के लिए उनसे तेज सिर्फ डेविड वार्नर (115 पारी) और आरोन फिंच (126 पारी) हैं। पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने सबसे तेज 97 पारियों में यह कारनामा किया है। स्मिथ वनडे सबसे तेज पांच हजार रन पूरे करने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 129 वनडे पारियों में इस आंकड़े को छुआ। स्मिथ ने इस लिस्ट में हेडन को पांचवें स्थान पर खिसका दिया है, जिन्होंने 133 पारियों में इतने रन जुटाए थे।

भारतीय सरजमीं पर स्मिथ ने अपना पहला वनडे मुकाबला साल 2010 में खेला था। उन्होंने अब तक 19 मुकाबले खेले हैं और इसकी 14 पारियों में 40 से ज्यादा की औसत से 450 से ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 87.45 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। स्मिथ ने भारतीय सरजमीं पर 3 अर्धशतक और 1 शतक लगाए हैं। वनडे में इंग्लैंड (744) के बाद स्मिथ ने सबसे ज्यादा रन भारत में ही बनाए हैं।