
Stokes started Sledging with the first ball
मैनचेस्टर : इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) की जीत के हीरो रहे जर्मेन ब्लैकवुड (Jermaine Blackwood) ने कहा कि जब वह बल्लेबाजी करने आए थे, तब पहली ही गेंद से इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने स्लेजिंग कर उनका ध्यान भटकाने की कोशिश की। बता दें कि पहले टेस्ट में 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथी पारी ने वेस्टइंडीज ने 27 रन पर तीन विकेट खो दिए थे। यहां से अपनी टीम को जीत के द्वार तक पहुंचाने में ब्लैकवुड ने बड़ी भूमिका निभाई थी। हालांकि वह न तो अपना शतक पूरा कर सकें और न ही वेस्टइंडीज को जीतते देखने के लिए क्रीज पर मौजूद थे। 95 रन बनाकर जब वह आउट हुए तब वेस्टइंडीज जीत से महज 11 रन दूर थी। इस जीत के साथ सीरीज में 1-0 का बढ़त लेकर कल गुरुवार से मानचेस्टर में दूसरे टेस्ट के लिए विंडीज की टीम उतरने जा रही है।
स्टोक्स ने की स्लेजिंग की अगुआई
जर्मेन ब्लैकवुड ने कहा कि इंग्लैंड की ओर से की गई छींटाकशी की अगुआई कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) खुद कर रहे थे। पहली गेंद से ही स्टोक्स उन्हें कुछ न कुछ कह रहे थे। ब्लैकवुड ने कहा कि उन्हें लगता है कि वह उन्हें खराब शॉट खेलने के लिए उकसाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उनका ध्यान किसी भी समय नहीं भटका।
याद नहीं क्या-क्या बोल रहे थे
ब्लैकवुड ने कहा कि जब वह क्रीज पर थे तो इंग्लैंड के खिलाड़ी दबाव में थे, वह नहीं। ब्लैकवुड ने कहा कि उन्हें पता था कि वह खराब गेंद नहीं फेंक सकते। जर्मेन ने कहा कि उन्हें याद नहीं कि वे क्या-क्या कह रहे थे, लेकिन उनके बारे में कुछ बुरा नहीं कहा। ब्लैकवुड ने आगे कहा कि यह क्रिकेट है और आपको हमेशा कुछ न कुछ सुनने को मिलता है। खेल इसी तरह खेला जाता है।
कोच ने की तारीफ
वेस्टइंडीज के मुख्य कोच फिल सिमंस (Phil Simmons) ने पूरी पारी के दौरान धैर्य बरकरार रखने के लिए ब्लैकवुड की तारीफ की। सिमंस ने कहा कि उन्होंने महसूस ही नहीं किया कि इंग्लैंड ऐसा कर रहा था। लेकिन ब्लैकवुड का ध्यान भटकाने के लिए वे ऐसा ही कुछ प्रयास करते। सिमंस ने कहा कि ब्लैकवुड ने ने धैर्य बनाए रखा और हालात के हिसाब से खेले। यह दर्शाता है कि उसकी मानसिकता में सुधार हो रहा है।
Updated on:
15 Jul 2020 06:26 pm
Published on:
15 Jul 2020 06:24 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
