26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोहली के चहेते रवि शास्त्री हट सकते हैं कोच पद से, आवेदन करने वाले ये चेहरे दे रहे हैं चुनौती

भारतीय टीम के कोच पद के लिए 13 अगस्त से बीसीसीआई इंटरव्यू प्रोसेस शुरू कर सकता है।

2 min read
Google source verification
virat_kohli_ravi_shastri.jpg

नई दिल्ली ।भारतीय टीम के नए कोच के लिए करीब 2000 से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख भी निकल गई है और अब माना जा रहा है कि 13 अगस्त से बीसीसीआई इंटरव्यू प्रोसेस शुरू कर सकता है। जो भी भारतीय टीम का नया कोच होगा, वो आने वाले दिनों में पता चल ही जाएगा, लेकिन इन सभी के बीच अटकलों का बाजार गर्म है कि रवि शास्त्री टीम के कोच बने रहेंगे या फिर नहीं। वैसे अगल-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। कहा ये भी जा रहा है कि जो आवेदन आए हैं, उनमें रवि शास्त्री को टक्कर देने वाले कई बड़े नाम हैं तो कई मीडिया रिपोर्ट्स में इसे दावे को झुठलाया है।

ऐसे में जिन पूर्व खिलाड़ियों से रवि शास्त्री को चुनौती मिलती दिख रही है, उसमें कई नाम शामिल हैं, लेकिन ये नाम मुख्य हैं।

- जैसे कि ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर टॉम मूडी का नाम भी कोच पद के लिए चल रहा है। टॉम मूडी ने पद के लिए आवेदन किया है। उनके पास कोचिंग का अच्छा खासा अनुभव भी है।

- इसके अलावा न्यूजीलैंड के पूर्व और आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच माइक हेसन ने भी अपना आवेदन कोच पद के लिए बीसीसीआई को भेजा है। भारतीय दावेदारों में रॉबिन सिंह और लालचंद राजपूत ने इस पद के लिए आवेदन किया है।

टीम इंडिया के बॉलिंग कोच के लिए वेंकटेश प्रसाद ने किया आवेदन, 2 साल की दे चुके हैं सेवा

- दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जोंटी रोड्स ने फील्डिंग कोच के लिए आवेदन किया है। इसके अलावा भारत से रॉबिन सिंह ने हाल ही में टीम इंडिया के कोच पद के लिए आवेदन किया था।

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम का कोच चुनने का जिम्मा 1983 में देश को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव, टीम इंडिया के दो बार कोच रह चुके पूर्व क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ और भारत की पहली महिला क्रिकेट कप्तान शांता रंगास्वामी को सौंपा गया है। कपिल देव की अगुआई वाली यही क्रिकेट सलाहकार समिति नए कोच पर फैसला लेगी।

धोनी से खुश हैं चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद, बताया वनडे और टी20 का बेस्ट फिनिशर

फिलाहल वेस्टइंडीज टूर के लिए वर्तमान कोचिंग स्टाफ को ही एक्सटेंशन दिया गया है। विंडीज दौरे पर भारतीय टीम टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलेगी।