
नई दिल्ली ।भारतीय टीम के नए कोच के लिए करीब 2000 से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख भी निकल गई है और अब माना जा रहा है कि 13 अगस्त से बीसीसीआई इंटरव्यू प्रोसेस शुरू कर सकता है। जो भी भारतीय टीम का नया कोच होगा, वो आने वाले दिनों में पता चल ही जाएगा, लेकिन इन सभी के बीच अटकलों का बाजार गर्म है कि रवि शास्त्री टीम के कोच बने रहेंगे या फिर नहीं। वैसे अगल-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। कहा ये भी जा रहा है कि जो आवेदन आए हैं, उनमें रवि शास्त्री को टक्कर देने वाले कई बड़े नाम हैं तो कई मीडिया रिपोर्ट्स में इसे दावे को झुठलाया है।
ऐसे में जिन पूर्व खिलाड़ियों से रवि शास्त्री को चुनौती मिलती दिख रही है, उसमें कई नाम शामिल हैं, लेकिन ये नाम मुख्य हैं।
- जैसे कि ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर टॉम मूडी का नाम भी कोच पद के लिए चल रहा है। टॉम मूडी ने पद के लिए आवेदन किया है। उनके पास कोचिंग का अच्छा खासा अनुभव भी है।
- इसके अलावा न्यूजीलैंड के पूर्व और आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच माइक हेसन ने भी अपना आवेदन कोच पद के लिए बीसीसीआई को भेजा है। भारतीय दावेदारों में रॉबिन सिंह और लालचंद राजपूत ने इस पद के लिए आवेदन किया है।
- दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जोंटी रोड्स ने फील्डिंग कोच के लिए आवेदन किया है। इसके अलावा भारत से रॉबिन सिंह ने हाल ही में टीम इंडिया के कोच पद के लिए आवेदन किया था।
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम का कोच चुनने का जिम्मा 1983 में देश को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव, टीम इंडिया के दो बार कोच रह चुके पूर्व क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ और भारत की पहली महिला क्रिकेट कप्तान शांता रंगास्वामी को सौंपा गया है। कपिल देव की अगुआई वाली यही क्रिकेट सलाहकार समिति नए कोच पर फैसला लेगी।
फिलाहल वेस्टइंडीज टूर के लिए वर्तमान कोचिंग स्टाफ को ही एक्सटेंशन दिया गया है। विंडीज दौरे पर भारतीय टीम टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलेगी।
Updated on:
01 Aug 2019 02:09 pm
Published on:
01 Aug 2019 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
