
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी का आज 38 वां जन्मदिन है।
Happy Birthday Stuart Binny: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी का आज 38 वां जन्मदिन है। 3 जून 1984 को कर्नाटक के बेंगलुरु में जन्मे बिन्नी का करियर यूं तो बहुत लंबा नहीं रहा लेकिन एक मैच उसमें ऐसा रहा जिसे लंबे समय तक याद किया जाए। 7 साल पहले बंगालदेश के खिलाफ उन्होंने कुछ ऐसा कर दिखाया था। जो शायद ही अब कोई और खिलाड़ी फिर से दोहरा पाएगा। बिन्नी ने उस दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वनडे का बेस्ट बॉलिंग फिगर अपने नाम किया था और भारत को एक असंभव जीत दिलाई थी।
एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक मैच में भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने का रेकॉर्ड बिन्नी के ही नाम है। मुकाबला 17 जून 2014 को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में खेला गया था। इस मैच में विकेट और परिस्थितियां गेंदबाजी के लिए मुफीद थीं। बंगालदेश ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 25.3 ओवर में मात्र 105 पर समेट दिया। यहां से भारत का मैच जीतना लगभग नमुमकिन था।
भारत की ओर सबसे ज्यादा कप्तानी सुरेश रैना ने 27 रन बनाए। उनके अलावा रॉबिन उथप्पा ने 14 और चेतेश्वर पुजारा ने 11 रन बनाए। बाकी कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्किन अहमद ने महज 28 रन देकर 5 विकेट लेकर सनसनी मचा दी।
बांग्लादेश को पूरा भरोसा था कि वे यह मैच आसानी से जीत लेंगे। लें तभी स्टुअर्ट बिन्नी उन पर कहर बनकर टूट पड़े। बिन्नी ने 4.4 ओवर में मात्र 4 रन देकर छह विकेट झटके और बंगलादेशी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। इस दौरान उन्होंने दो मेडन ओवर भी फेंके। बिन्नी की इस शानदार गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश की पूरी टीम मात्र 17.4 ओवर में 58 रन बनाकर ढेर हो गई। भारत यह मैच 47 रनों से जीत गया।
स्टुअर्ट बिन्नी अपने इस प्रदर्शा से स्टार बना गए। इसके बाद उन्होंने टेस्ट में भी डेब्यू किया। लेकिन वो टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर सके। बिन्नी ने खुद को साबित भी किया और अगली 9 पारियों में उन्होंने 14 विकेट लिये। लेकिन इसके बाद उन्हें अचानक 2015 में वनडे टीम से बाहर कर दिया गया।
स्टुअर्ट बिन्नी पूर्व दिग्गज भारतीय तेज गेंदबाज रोजर बिन्नी के बेटे हैं। बिन्नी ने टीम इंडिया के लिए 6 टेस्ट, 14 एकदिवसीय और 3 टी-20 आई मैच खेले हैं। 30 अगस्त 2021 को बिन्नी ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था।
Updated on:
03 Jun 2022 01:25 pm
Published on:
03 Jun 2022 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
