2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs WI : पृथ्वी का शतक, पुजारा और कोहली का अर्धशतक, भारत ने पहले दिन बनाए 4 विकेट पर 364 रन

भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और दिन ख़त्म होने तक 4 विकेट खोकर 364 रनबना लिए हैं। क्रीज़ पर कप्तान विराट कोहली (72) और पंत (17) रन बना कर खेल रहे हैं। विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी अपने टेस्ट करियर का 20वां अर्धशतक पूरा किया।

2 min read
Google source verification
ind

IND vs WI : पृथ्वी का शतक, पुजारा और कोहली का अर्धशतक, भारत ने पहले दिन बनाए 4 विकेट पर 364 रन

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में जारी है। इस मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और दिन ख़त्म होने तक 4 विकेट खोकर 364 रनबना लिए हैं। क्रीज़ पर कप्तान विराट कोहली (72) और पंत (17) रन बना कर खेल रहे हैं। विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी अपने टेस्ट करियर का 20वां अर्धशतक पूरा किया।

भारत ने जीता था टॉस-
इस से पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहले सत्र में एक विकेट के नुकसान 133 रन बना लिए थे। टीम ने अपना पहला विकेट लोकश राहुल के रूप में गंवाया। राहुल खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद शॉ और पुजारा ने शतकीय साझेदारी से पहले सत्र के समापन तक कोई और नुकसान हुए बगैर 133 रन बनाए। दूसरे सत्र में पृथ्वी और पुजारा ने 206 रनों की दोहरी शतकीय साझेदारी कर टीम का स्कोर 209 तक पहुंचाया, लेकिन इसी स्कोर पर पुजारा शेरमान लेविस की गेंद पर विकेट के पीछे खड़े शॉन डॉवरिच के हाथों लपके गए। लेविस ने पदार्पण टेस्ट मैच में पहला विकेट हासिल किया। पुजारा ने 130 गेंदों का सामना कर 14 चौके लगाए।

पृथ्वी ने बनाए ये रिकॉर्ड -
इस बीच, भारत के लिए पदार्पण करने वाले शॉ ने भी अपना पहला टेस्ट शतक भी पूरा किया। वह पदार्पण टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले चौथे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। इस सूची में पृथ्वी से पहले बांग्लादेश के क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद अशरफुल, जिम्बाब्वे के हेमिल्टन मसकाद्जा और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सलीम मलिक का नाम शामिल है। इसके अलावा उन्होंने सबसे तेजी से पहला टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। पृथ्वी ने 99 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उनसे पहले शिखर धवन ने 2013 में मोहाली में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 गेंदों में शतक लगाया था, वहीं दूसरे स्थान पर शामिल ड्वेन स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2004 में 93 गेंदों में अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा था।

पृथ्वी का शतक -
केवल यहीं नहीं वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने करियर का पहला शतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज हैं। इस सूची में सचिन तेंदुलकर का नाम पहले स्थान पर है। उन्होंने 17 साल और 112 दिन की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ 1990 में मैनचेस्टर में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाया था। पृथ्वी ने 18 साल और 329 दिन की उम्र में करियर का पहला अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाया है। पुजारा के आउट होने के बाद शॉ भी ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक पाए और देवेंद्र बिशू के हाथों उन्हीं की गेंद पर लपके गए। शॉ ने 154 गेंदों में 19 चौके लगाए। शॉ 232 के स्कोर पर आउट हुए और इसी स्कोर पर चायकाल की घोषणा कर दी गई। चैकाल के बाद रहाणे और कोहली ने खेल को आगे बढ़ाया लेकिन 41 के निजी स्कोर पर रहाणे चेस की गेंद पर शॉन डॉवरिच को कैच थमा बैठे। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी की थी। वेस्टइंडीज के लिए गेब्रिएल, लेविस, चेस और बिशू ने एक-एक विकेट लिए हैं।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग