Rishabh pant, India vs England Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अपने टेस्ट करियर का सातवां शतक जड़ा। इस ऐतिहासिक पारी के दौरान उन्होंने स्टंप माइक पर एक मजेदार टिप्पणी की, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है।
पंत की शतकीय पारी के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोश टंग लगातार उनके शरीर को निशाना बना रहे थे। कई गेंदें सीधे उनके पैरों और जांघों पर लगीं। ऐसे में पंत ने नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े रवींद्र जडेजा से हंसते हुए कहा, "सुजा दिया यार मार-मार के, एक जगह मारे जा रहा है।” यह मज़ाकिया कमेंट स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गया और उसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
ऋषभ पंत ने 178 गेंदों में 134 रन बनाए जिसमें 6 दमदार छक्के शामिल थे। यह उनके करियर की अब तक की सबसे ज्यादा छक्कों वाली टेस्ट पारी भी बन गई है। इस पारी के साथ पंत ने महेंद्र सिंह धोनी का बड़ा रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ दिया है। धोनी ने 90 टेस्ट की 144 पारियों में 6 शतक बनाए थे। जबकि पंत ने महज 44 टेस्ट की 76 पारियों में ही 7वां टेस्ट शतक जड़ दिया।
जहां पंत ने दूसरे दिन टीम को मजबूती दी, वहीं कप्तान शुभमन गिल ने भी 147 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि, पंत के आउट होने के बाद गिल भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और शोएब बशीर की गेंद पर आउट हो गए।
Published on:
22 Jun 2025 12:58 pm