27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिस तरह प्रोटियाज को उलझाया उसी तरह कंगारूओं को उलझाओ- सुनील गावस्कर

वॉर्नर-स्मिथ के आने से मजबूत हुई ऑस्ट्रेलिया- गावस्कर भारत-ऑस्ट्रेलिया के पास संतुलित गेंदबाजी आक्रमण- गावस्कर ऑस्ट्रेलिया ने फिर से लडाकू क्षमता हासिल कर ली है- गावस्कर

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manoj Sharma Sports

Jun 09, 2019

Sunil Gavaskar

लंदन। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच को लेकर कुछ अहम बातें कही है।

गावस्कर ने कहा है कि डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के आने से ऑस्ट्रेलिया टीम के ताकत मिली है और टीम काफी मजबूत हुई है। जिस ढंग से स्मिथ ने विंडीज के खिलाफ टीम को संभाला वह उनके कभी न हार मानने वाले जज्बे को दिखाता है।

गावस्कर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के बात संतुलित गेंदबाजी आक्रमण है जो किसी भी पिच का फायदा उठा सकता है। कुल्टर तो गेंद व बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया टीम के बारे में गावस्कर ने कहा कि इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया ने दो मैचों में पिछड़ने के बाद लगातार तीन मैच जीतकर सीरीज जीती थी। यह दिखाता है कि उन्होंने फिर से वही लडाकू क्षमता हासिल कर ली है जो इस टीम की पहचान हुआ करती थी।

भारतीय टीम के बारे में गावस्कर ने कहा कि भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। टीम को ऐसी ही शुरुआत की जरूरत थी। रोहित ने बारे में उन्होंने कहा कि उन्होंने भारत के लिए कई शतक बनाए हैं लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक से उन्हें सबसे ज्यादा संतुष्टि मिली होगी।

टीम इंडिया की गेंदबाजी के बारे में गावस्कर ने कहा कि बुमराह, चहल और कुलदीप ने विकेट हासिल किए हैं। जिस ढंग से स्पिनरों ने साउथ अफ्रीका के मध्यक्रम को उलझाया था, भारत को उम्मीद होगी कि वे आगे ऐसा कर सकेंगे। खासतौर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ।