27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गावस्‍कर-बॉर्डर ट्रॉफी : विजेता को बॉर्डर अकेले देंगे ट्रॉफी, सीए के अपमान से आहत गावस्कर नहीं जाएंगे

सीए के अपमानजनक व्‍यवहार से आहत होकर गावस्‍कर ने यह निर्णय लिया है कि अब अगर उन्‍हें निमंत्रण मिला भी तो वह आस्‍ट्रेलिया नहीं जाएंगे।

2 min read
Google source verification
india vs australia

गावस्‍कर-बॉर्डर ट्रॉफी : विजेता को बॉर्डर अकेले देंगे ट्रॉफी, सीए के अपमान से आहत गावस्कर नहीं जाएंगे

मुंबई : भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्‍कर टेस्‍ट सीरीज आस्‍ट्रेलिया में खेल रही है। भारत आस्‍ट्रेलिया के बीच टेस्‍ट सीरीज आस्‍ट्रेलिया के खब्‍बू बल्‍लेबाज एलन बॉर्डर और भारत के महानतम ओपनर बल्‍लेबाज सुनील गावस्‍कर के नाम पर खेला जाता है, लेकिन इस बार विजेता टीम को ट्रॉफी देने वाले बॉर्डर-गावस्‍कर में से एक सुनील गावस्कर नहीं होंगे। इसकी वजह यह है कि क्रिकेट आस्‍ट्रेलिया से अभी तक आधिकारिक निमंत्रण सुनील गावस्‍कर को नहीं मिला है। इस अपमान से आहत होकर गावस्‍कर ने यह निर्णय लिया है कि अब अगर उन्‍हें निमंत्रण मिला भी तो वह ट्रॉफी देने आस्‍ट्रेलिया नहीं जाएंगे। यहीं मुंबई स्टूडियो से ही वह पिछले तीन टेस्‍ट मैच की तरह चौथे टेस्‍ट की भी कमेंट्री करेंगे।

सीए ने कहा- निमंत्रण का मेल भेजा है
एक मीडिया से बात करते हुए सुनील गावस्कर ने इस बात की जानकारी दी कि उन्‍हें सीए से कोई न्योता नहीं मिला है। उन्‍होंने बताया कि सीए ने इस सिलसिले में एक बार मई में उनसे बात की थी। उस वक्‍त सीए के सीइओ जेम्स सदरलैंड थे। उन्‍होंने गावस्‍कर से उनकी उपस्थिति के बारे में बात की थी। इसके बाद बॉल टेम्‍परिंग विवाद के तूल पकड़ने पर सदरलैंड ने इस्‍तीफा दे दिया था। गावस्‍कर ने कहा कि इसके बाद उनसे किसी ने बात नहीं की है। दूसरी तरफ सीए के संचार प्रमुख टिम व्‍हीट टेकर का कहना है कि उन्होंने गावस्कर को निमंत्रण का दो मेल क्रमश: जून तथा अगस्त में किया गया था, लेकिन गावस्कर ने इसका कोई जवाब नहीं दिया। हालांकि व्हीट टेकर ने गावस्कर को किए गए मेल का स्क्रीन शॉट भेजने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि वह मीडिया को निजी जानकारी नहीं उपलब्ध करा सकते हैं। हां, उन्‍होंने यह जरूर कहा कि गावस्कर चाहें तो इस सिलसिले में बात कर सकते हैं।

गावस्‍कर ने कहा- पहली बार नहीं है
इस पर टिप्‍पणी करते हुए गावस्कर ने कहा कि यह पहली बार नहीं है। वह इसके आदी हो गए हैं। 2015 में भी ऐसा ही हुआ था, तब तो वह वहीं आस्‍ट्रेलिया में ही कमेंट्री कर रहे थे। इससे पहले 2007-08 में भी उनके साथ ऐसा हो चुका है। गावस्कर ने कहा कि वह निराश हैं। आज के समय में सब कुछ ईमेल पर होता है। क्‍या एक माह पहले से ही यह जानना जरूरी था कि वह ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं या नहीं।

बॉर्डर के लिए जताई खुशी
गावस्‍कर ने कहा कि अब अगर उन्‍हें अधिकारिक न्योता आता भी है तो वह ट्रॉफी देने आस्‍ट्रेलिया नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि सीरीज से पहले अगर कोई‍ निमंत्रण मिला होता तो वह इस बारे में सोच सकते थे। अपने ब्रॉडकास्टर को सूचना दे सकते थे, ताकि वह उनका कोई विकल्प तलाश ले, पर अब यह मुमकिन नहीं। हां उन्‍होंने अपने दोस्त एलन बॉर्डर के वहां मौजूद होने पर खुशी जताई।