25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्य चयनकर्ता बने सुनील जोशी का वनडे में है कमाल का रिकॉर्ड, 21 साल से कोई भारतीय नहीं तोड़ पाया

राष्ट्रीय चयन समिति के नए अध्यक्ष बने Sunil Joshi के नाम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक कमाल का रिकॉर्ड है।

2 min read
Google source verification
Chief Selector sunil joshi

Chief Selector sunil joshi

नई दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर सुनील जोशी (Sunil Joshi) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने राष्ट्रीय चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त करने की सिफारिश की है। उनके अलावा पांच सदस्यीय चयन समिति में पूर्व तेज गेंदबाज हरविंदर सिंह को भी शामिल किया। सुनील जोशी को दक्षिण क्षेत्र से और हरविंदर सिंह को मध्य क्षेत्र से चयन समिति में जगह दी गई है। इन दोनों ने क्रमश: पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद और गगन खोड़ा की जगह ली है।

सबसे कम रन देकर पांच विकेट लेने वाले भारतीय

बाएं हाथ के आर्थोडॉक्स स्पिनर सुनील जोशी हालांकि काफी प्रतिभाशाली माने जाते हैं, लेकिन टीम इंडिया के लिए वह ज्यादा नहीं खेल पाए। वह कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने भारत के 1996 से 2001 के बीच कुल 15 टेस्ट मैच खेले। इसमें उन्होंने 35.85 की औसत से 41 विकेट लिए, जबकि 69 एकदिवसीय मैचों में 36.36 की औसत से 69 विकेट ही ले सके हैं। लेकिन उनका एक रिकॉर्ड कमाल का है। एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे कम रन देकर पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज का ताज उनके पास है। जिसे दो दशक बाद भी कोई भारतीय नहीं तोड़ सका।

रणजी ट्रॉफी : गुजरात को हराकर लगातार दूसरी बार फाइनल में सौराष्ट्र, खिताब के लिए भिड़ेगी बंगाल से

1999 में कायम किया था यह रिकॉर्ड

सुनील जोशी ने 26 सितंबर 1999 में यह रिकॉर्ड कायम किया था। दक्षिण अफ्रीका में एलजी कप चतुष्कोणीय सीरीज खेली जा रही थी। इस टूर्नामेंट में भारत और दक्षिण अफ्रीका के अलावा केन्या तथा जिम्बाब्वे की टीम खेल रही थी। इस टूर्नामेंट के दूसरे मैच में उन्होंने यह कमाल किया था। नैरोबी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने घातक गेंदबाजी की थी। इस मैच में टीम इंडिया के नियमित कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन और स्टार लेग स्पिनर अनिल कुंबले नहीं उतरे थे। अीम की कप्तानी अजय जडेजा के हाथों में थी। हैन्सी क्रोन्ये के नेतृत्व वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। लेकिन सुनील जोशी उनके लिए कहर बन गए। उन्होंने एक के बाद एक दक्षिणी अफ्रीकी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उन्होंने अपने 10 ओवर के कोटे में पांच शिकार किए और रन दिए महज छह। जोशी ने हर्शल गिब्स, बोएटा डिपेनार, कप्तान हैन्सी कोन्ये, जोंटी रोड्स और शॉन पोलॉक को पैवेलियन भेजा। उनकी गेंदबाजी का एनालिसिस था। इस 10 ओवर में उन्होंने छह मेडन ओवर भी फेंके थे।

बीसीसीआई का बड़ा कदम, आईपीएल की इनामी राशि की आधी

विश्व में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर

इसी के साथ एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे कम रन देकर पांच विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज सुनील जोशी बन गए। सबसे कम रन देकर पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड विंडीज के दिग्गज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श ने 1986 में शारजाह में बनाया था। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ महज एक रन देकर पांच विकेट लिए थे। उन्होंने 4.3 ओवर में तीन मेडन ओवर भी फेंके थे। इसके बाद 17 साल बाद सुनील जोशी के रिकॉर्ड की बराबरी 2016 में जिम्बाब्वे के ल्यूक जॉन्गवी ने शारजाह में ही की। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ सुनील जोशी के बराबर ही रन देकर 5 विकेट लिए। जॉन्गवी ने 5.1 ओवर में छह देकर पांच विकेट लिए थे। इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर फेंका था।