
32 महीने बाद गेंदबाजी करने उतरे सुरेश रैना ने ऐसे बांध दिया अग्रंजों के हाथ-पांव!
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना लंबे समय बाद एकदिवसीय क्रिकेट में वापसी करने में सफल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीन वनडे मैचों की सीरीज में उन्हें अंबाती रायडू के स्थान पर शामिल किया गया है। यूं तो टीम की घोषणा में रैना का नाम नहीं था, लेकिन रायडू के यो-यो टेस्ट पास नहीं करने की वजह से उन्हें एकदिवसीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया। गुरुवार को हुए इस सीरीज के पहले मैच में रैना को बल्लेबाजी करने का मौका तो नहीं मिला, लेकिन उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया।
32 महीने बाद की वापसी-
भारत की ओर से 223 वनडे मैच खेल चुके रैना को करीब 32 महीने बाद भारतीय वनडे टीम में जगह मिली है। रैना ने अपना आखिरी वनडे मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 25 अक्टूबर 2015 मुंबई में खेला था। इसके बाद लंबे समय तक रैना को वापसी करने के लिए इंतजार करना पड़ा। आखिरकार किस्मत के सहारे रैना इस समय भारतीय वनडे टीम में है।
अंग्रेजों के बांध दिए हाथ-पांव-
नॉटिंघम में हुए सीरीज के पहले मैच में सुरेश रैना लंबे समय बाद गेंदबाजी करते दिखे। कप्तान कोहली ने रैना से इस मैच में तीन ओवर की गेंदबाजी कराई। इन तीन ओवरों में रैना ने महज 8 रन खर्च किया। खास बात यह रही कि रैना ने अपना पहला ही ओवर मेडन फेंका। भले ही रैना को इस मैच मे कोई विकेट नहीं मिला हो। लेकिन उन्होंने अपनी सटीक गेंदबाजी के दम पर अंग्रेजी बल्लेबाजों के हाथ-पांव बांध दिए।
भारत ने दर्ज की शानदार जीत-
इस मैच में कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी और रोहित शर्मा की शानदार शतकीय पारी के दम पर भारत ने शानदार जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने इस मैच में इंग्लैंड को बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों में पीछे छोड़ा। उम्मीद की जा रही है कि सीरीज के अगले मैचों में भी भारतीय टीम का प्रदर्शन ऐसा ही रहेगा।
Updated on:
13 Jul 2018 02:35 pm
Published on:
13 Jul 2018 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
