27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय टीम में वापसी करते ही रैना ने छुआ ये कीर्तिमान, ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी

इस मैच में टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी में से एक सुरेश रैना का बल्ला जमकर बोला। इस पारी के साथ रैना ने अपने टी20 करियर में एक नए कीर्तिमान को छुआ।

2 min read
Google source verification
raina

टीम में वापसी करते ही रैना ने छुआ ये कीर्तिमान, ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी

नई दिल्ली। भारत ने अपने शानदार खेल के दम पर शुक्रवार को द विलेज मैदान पर खेले गए दूसरे एवं आखिरी मैच में मेजबान आयरलैंड को 143 रनों से करारी शिकस्त देकर दो मैचों की सीरीज पर 2-0 से अपने नाम कर ली। इस मैच में टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी में से एक सुरेश रैना का बल्ला जमकर बोला। इस पारी के साथ रैना ने अपने टी20 करियर में एक नए कीर्तिमान को छुआ।

रैना ने छुआ एक और कीर्तिमान
जी हां! कभी भारतीय टी20 टीम का अहम हिस्सा रहने वाले सुरेश रैना ने शुक्रवार को इस मैच में शानदार पारी खेली। रैना ने 45 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेल अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया। इस पारी के साथ रैना ने इस कैलेंडर वर्ष में टी20 प्रारूप में 1000 रन पूरे कर लिए। रैना ने अपनी इस पारी में ताबतोड़ बल्लेबाजी की और आयरिश गेंदबाजों को बहुत कर मारा और दूसरी बार ये कीर्तिमान अपने नाम किया। एक साल में दो बार 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले रैना इकलौते खिलाड़ी हैं। बता दें हम यहां सारे टी20 मैचों की बात कर रहे हैं इसमें आईपीएल मैच भी शामिल है। बता दें रैना को इस सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था। रैना टीम में अंबाती रायडू की जगह आए हैं। रायडू इस दौरे से पहले बीसीसीआई द्वारा लिए गए यो-यो फिटनेस टेस्ट में फ़ैल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें टीम से अपनी जगह गवानी पड़ी और रैना को मौका मिला।

भारत की सबसे बाड़ी जीत
बता दें शुक्रवार को खेले गए इस मैच में भारत ने आयरलैंड को 143 रनों से हरा दिया। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड के सामने 214 रनों की विशाल चुनौती रखी। मेजबान टीम इस विशाल स्कोर के सामने लड़खड़ा गई और 12.3 ओवरों में 70 रनों पर ही पवेलियन लौट गई। यह अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैचों में रनों के लिहाज से भारत की अभी तक की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले उसने श्रीलंका को 93 रनों से मात दी थी। साथ ही खेल के सबसे छोटे प्रारुप में अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर यह किसी भी टीम द्वारा रनों के लिहाज से हासिल की गई संयुक्त रूप से दूसरी सबसे बड़ी जीत है। भारत के अलावा पाकिस्तान ने इसी साल एक अप्रैल को वेस्टइंडीज को 143 रनों से मात दी थी।