scriptsuresh raina started raina indian restaurant in europe will serve indian food in europe | सुरेश रैना यूरोप में परोसेंगे भारत के हर कोने के मशहूर व्‍यंजन, रेस्‍टोरेंट खोलकर हुए भावुक | Patrika News

सुरेश रैना यूरोप में परोसेंगे भारत के हर कोने के मशहूर व्‍यंजन, रेस्‍टोरेंट खोलकर हुए भावुक

locationनई दिल्लीPublished: Jun 24, 2023 11:47:21 am

Submitted by:

lokesh verma

Raina Indian Restaurant : भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने एम्स्टर्डम में भारतीय लजीज खाने का अपना एक रेस्‍टोरेंट खोला है, जिसका नाम उन्‍होंने रैना इंडियन रेस्‍टोरेंट रखा है। जहां वह एक छत के नीचे लोगों को भारत हर कौने का मशहूर लजीज व्‍यंजन परोसेंगे।

suresh-raina-started-raina-indian-restaurant-in-europe-will-serve-indian-food-in-europe.jpg
सुरेश रैना यूरोप में परोसेंगे भारत के हर कौने का लजीज खाना, रेस्‍टोरेंट खोलकर हुए भावुक।
Raina Indian Restaurant : भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने एम्स्टर्डम में भारतीय लजीज खाने का अपना एक रेस्‍टोरेंट खोला है। स्‍वादिष्‍ट खाने के शौकीन रैना ने अपने इस प्रतिष्‍ठान का नाम रैना इंडियन रेस्‍टोरेंट रखा है। जहां वह एक छत के नीचे लोगों को भारत हर कौने का मशहूर लजीज व्‍यंजन परोसेंगे। बता दें कि रैना सोशल मीडिया पर अक्‍सर खाने पर बात करने के साथ खाना बनाने की फोटो शेयर करते रहते हैं। अपने इस शौक को उन्‍होंने अब बिजनेस बनाने का फैसला किया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.