नई दिल्ली। रविवार को दिल्ली टेस्ट में एक अलग ही नजारा देखने को मिला। दरअसल, पॉल्यूशन की वजह से श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने खेल में खूब रूकावट पैदा की, कई बार खेल को रोका गया। कहा तो ये भी जा रहा है कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों को आउट न कर पानी की खीझ की वजह से ही श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने पॉल्यूशन का बहाना बनाकर खेल में खूब रूकावटें पैदा की। आखिर में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पारी को घोषित करने के ही फैसला लिया और पवेलियन से ही जड़ेजा और रिद्धिमान साहा को वापस बुला लिया। इस दौरान श्रीलंकाई खिलाड़ियों का रिएक्शन देखने लायक था। सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और श्रीलंका के खिलाड़ियों की खूब खिंचाई हो रही है। क्रिकेट के दिग्गजों ने भी इतिहास में खिलाड़ियों की इस हरकत को शर्मनाक बताया है।