23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RSA vs IND: सूर्यकुमार ने बनाया चौथा शतक, टी20 के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बने

IND vs RSA: अपना 29वां जन्मदिन मना रहे कुलदीप ने इस मैच में महज 2.5 ओवर में मात्र 17 रन देकर 5 विकेट झटके। यह उनके अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर का दूसरा फाइव विकेट हॉल है। वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
kuldeep_t20.png

Kuldeep yadav fifer, South Africa vs India, 3rd T20I: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुक़ाबला जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला गया। इस मुक़ाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 106 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस मैच में बर्थडे बॉय कुलदीप यादव की बेहतरीन गेंदबाजी की और दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को क्रीज़ पर टिकने का मौका नहीं दिया।

अपना 29वां जन्मदिन मना रहे कुलदीप ने इस मैच में महज 2.5 ओवर में मात्र 17 रन देकर 5 विकेट झटके। यह उनके अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर का दूसरा फाइव विकेट हॉल है। वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं। कुलदीप ने ओवरऑल भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में भुवनेश्वर कुमार की बराबरी की है। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर भी करियर में दो बार पांच विकेट हॉल ले चुके हैं।

अंतरराष्ट्रीय टी20 में फाइव विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज
6/7 - दीपक चाहर बनाम बांग्लादेश, नागपुर, 2019
6/25 - युजवेंद्र चहल बनाम इंग्लैंड, बेंगलुरु, 2017
5/4 - भुवनेश्वर कुमार बनाम अफगानिस्तान, दुबई, 2022
5/17 - कुलदीप यादव बनाम साउथ अफ्रीका, जोहान्सबर्ग, 2023
5/24 - भुवनेश्वर कुमार बनाम साउथ अफ्रीका, जोहान्सबर्ग, 2018
5/24 - कुलदीप यादव बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 2018

अपने जन्मदिन पर सबसे अच्छी गेंदबाजी करने वाले कुलदीप पहले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले श्रीलंका के वानिन्दु हसरंगा ने 2021 में अपने जन्म दिन पर भारत के खिलाफ 9 रन देकर 4 विकेट झतेक थे। मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान सूर्यकुमार यादव के तूफानी शतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका के सामने 202 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। जवाब में प्रोटीज़ टीम 13.5 ओवर में 95 रन पर सिमट गई।