10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

सूर्यकुमार यादव इस वजह से अचानक इंग्लैंड के लिए हुए रवाना, जानें क्या है पूरा मामला

सूर्यकुमार यादव पेट के निचले हिस्से में दाहिनी तरफ स्पोर्ट्स हर्निया से पीड़ित हैं। उन्हें यहां दर्द उठता है। ऐसे में ज़रूरत पड़ने पर उनकी सर्जरी भी हो सकती है।

भारत

Siddharth Rai

Jun 18, 2025

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav (Photo Credit- IANS)

भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव अचानक इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए हैं। खास बात यह है कि वह इस समय इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं और आईपीएल 2025 के बाद से भारत में ही मौजूद थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सूर्या स्पोर्ट्स हर्निया की समस्या से जूझ रहे हैं और इसी के इलाज के लिए इंग्लैंड में एक विशेषज्ञ से परामर्श लेने गए हैं।

आईपीएल 2025 में किया था धमाकेदार प्रदर्शन

सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए 700 से ज्यादा रन बनाए थे और पूरे टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा था। इसके बाद उन्होंने मुंबई प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट में भी हिस्सा लिया, जिससे साफ है कि उन्होंने लगातार क्रिकेट खेला है।

हालांकि, अब खुलासा हुआ है कि सूर्या पिछले कुछ समय से पेट के निचले हिस्से में दाहिनी ओर दर्द, यानी स्पोर्ट्स हर्निया की तकलीफ से परेशान थे। विशेषज्ञों के अनुसार, यदि जरूरत पड़ी तो उनकी सर्जरी भी की जा सकती है।

अगस्त से पहले नहीं है कोई टी20 मुकाबला

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी के मुताबिक, “अगस्त-सितंबर से पहले भारतीय टीम का कोई टी20 शेड्यूल नहीं है। ऐसे में सूर्यकुमार यादव के पास यह उपयुक्त समय है अपनी चोट का इलाज कराने का। इसके बाद वह बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैबिलिटेशन करके पूरी तरह फिट हो सकते हैं।”

बांग्लादेश, फिर अफ्रीका और वेस्टइंडीज

भारतीय टीम अब अगस्त में बांग्लादेश दौरे पर जाएगी, जहां टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद भारत को घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। ऐसे में सूर्यकुमार की फिटनेस वापसी भारतीय टीम के लिए अहम साबित हो सकती है।