
सूर्यकुमार यादव
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से हराया था। इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर चला। तीसरे टी-20 में भी उन्होंने 69 रनों की शानदार पारी खेली। इसका फायदा अब उन्हें रैंकिंग में मिला है। वो तीसरे स्थान से दूसरे स्थान पर आ गए है। सूर्यकुमार यादव ने कुछ दिन पहले ही तीसरे स्थान पर कदम रखा था। बाबर आजम को उन्होंने पीछे कर चौथे स्थान पर धकेला था। बाबर ने अच्छी बल्लेबाजी इंग्लैंड के खिलाफ की थी और वो दूसरे स्थान पर पहुंच गए थे। सूर्या ने एक बार फिर उन्हें पीछे छोड़ दिया है। पाकिस्तान टीम के ओपनर मोहम्मद रिजवान अभी भी टी- 20 रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज हैं। रिजवान इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं।
बाबर आजम को छोड़ा पीछे
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव के अब आईसीसी रैंकिंग में 801 रेटिंग प्वाइंट्स को हो गए हैं। पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम के खाते में 799 रेटिंग प्वाइंट्स हैं। वहीं, मोहम्मद रिजवान 861 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर कायम हैं। लिस्ट में चौथे नंबर पर साउथ अफ्रीका के एडन मार्करम हैं।
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एरोन पिंच ने अच्छी पारियां खेली और अब वो 5वें नंबर पर पहुंच गए है।टी-20 ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में भी बड़ा बदलाव हुआ है। अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी नंबर वन ऑलराउंडर बन गए हैं। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन दूसरे स्थान पर आ गए हैं।
यह भी पढ़ें-South Africa के खिलाफ T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी
सूर्या बन सकते हैं नंबर-1
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा और विराट कोहली का भी प्रदर्शन अच्छा रहा था। रोहित शर्मा अब रैंकिंग में 13वें नंबर पर पहुंच गए है, वहीं विराट कोहली 15वें नंबर पर है। टॉप-20 में भारत के इन तीन खिलाड़ियों के अलावा और कोई भी मौजूद नहीं है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज 28 सितंबर से शुरू होगी। तीनों मैचों की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा सूर्य़कुमार यादव रहेंगे। अगर सूर्य़कुमार यादव ने यहां पर अच्छी बल्लेबाजी की तो फिर वो नंबर वन की पोजिशन पर आ सकते हैं। इस समय जबरदस्त फॉर्म में सूर्या चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें- 2 खिलाड़ी जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले T20 मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं
Published on:
28 Sept 2022 02:29 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
