8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs ENG: टी20 का कप्तान बनते ही सूर्यकुमार यादव के बल्ले में लगी जंग, नहीं बन रहे रन, डरावने हैं आंकड़े

इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पहले मैच में सूर्या बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे। वहीं चन्नई में खेल गए दूसरे टी20 मुक़ाबले में वे 12 रन बनाकर ब्राइडन कार्स की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।

2 min read
Google source verification
Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav (Photo: IANS)

Suryakumar Yadav, India vs England T20: भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला पिछले कुछ समय से पूरी तरह से शांत है। कभी मैदान के चारों ओर लंबे -लंबे छक्के बरसाने वाले सूर्या कप्तान बनाने के बाद से संघर्ष करते हुए नज़र आ रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में भी सूर्य का बुरा हाल है और पहले दोनों मुकाबलों में वे फ्लॉप रहे हैं।

कप्तान बनाने के बाद सूर्यकुमार यादव फ्लॉप

कोलकाता में खेले गए पहले मैच में सूर्या बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे। वहीं चन्नई में खेल गए दूसरे टी20 मुक़ाबले में वे 12 रन बनाकर ब्राइडन कार्स की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। टी20 में डेब्यू करने के बाद सूर्या के बल्ले से रनों का सैलाब देखने को मिला था। लेकिन टी20 में फुलटाइम कप्तान बनने के बाद सूर्या का फॉर्म चिंताजनक हैं। कप्तान बनाने के बाद उन्होंने 12 मैचों में 20 की औसत से केवल 242 रन बनाए हैं। इस दौरान वो दो अर्धशतक जड़ने में सफल रहे।

कप्तान बनाने के बाद लगाए मात्र दो अर्धशतक

सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल श्रीलंका दौरे के जरिए टी20 में भारत के फुलटाइम कप्तान की जिम्मेदारी संभाली थी। उस सीरीज के पहले मुक़ाबले में 223.07 की स्ट्राइकरेट से बल्लेबाजी करते हुए सूर्या ने 36 गेंद पर 58 रनों की पारी खेली थी। उसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टी20 में 214.28 की स्ट्राइक रेट से 35 गेंद पर 78 रन बनाए थे।

कप्तानी के बाद सूर्यकुमार के आंकड़े

रनचौकेछक्केस्ट्राइक रेटआउट होने का तरीकाविपक्षी टीम
5882223.07LBWश्रीलंका
2641216.66कैच श्रीलंका
81088.88कैच श्रीलंका
2923207.14कैच बांग्लादेश
81080कैच बांग्लादेश
7585214.28कैच बांग्लादेश
2121123.52कैच दक्षिण अफ्रीका
40044.44LBWदक्षिण अफ्रीका
10025कैच दक्षिण अफ्रीका
0000कैच इंग्लैंड
1230171.43बोल्ड इंग्लैंड

टी20 करियर पर नज़र डाली जाये तो सूर्यकुमार यादव भारत के लिए अबतक 80 मैचों की 76 पारियों में 40.16 की औसत से 2582 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से चार शतक और 21 अर्धशतक आए हैं। उनकी कप्तानी पर नज़र डाली जाये तो भारत ने उनके नेतृत्व में अबतक 19 मुकबाले खेले हैं। इसमें से 14 में भारत को जीत मिली है, वहीं चार मुक़ाबले हारे हैं। एक मैच टाई रहा है।