21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘गोल्डन डक’ की हैट्रिक लगा सूर्यकुमार यादव ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, सचिन संग इस क्लब में हुए शामिल

सूर्यकुमार यादव इस पूरी सीरीज में अपना खाता भी नहीं खोल पाये और लगातार तीन बार 'गोल्डन डक' पर पवेलियन लौट गए। इसी के साथ सूर्या वर्ल्ड क्रिकेट में लगातार तीन बार पहली गेंद पर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने इसके अलावा सचिन तेंदुलकर के 29 साल पुराने अनचाहे रिकॉर्ड की सूची में भी अपनी जगह बना ली है।

2 min read
Google source verification
suryakumar_yadav_sad.png

Suryakumar Yadav Golden duck ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज को कंगारू टीम ने 2-1 से अपने नाम कर लिया। पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय खिलाड़ी अगले दी मैच में कुछ खास नहीं कर पाये और दोनों मैच बुरी तरह हार गए। इस हार का मुख्य कारण भारतीय बल्लेबाज रहे। बल्लेबाजों ने पूरी सीरीज में बेहद खराब प्रदर्शन किया। वहीं टी20 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए।

सूर्यकुमार यादव इस पूरी सीरीज में अपना खाता भी नहीं खोल पाये और लगातार तीन बार 'गोल्डन डक' पर पवेलियन लौट गए। इसी के साथ सूर्या वर्ल्ड क्रिकेट में लगातार तीन बार पहली गेंद पर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने इसके अलावा सचिन तेंदुलकर के 29 साल पुराने अनचाहे रिकॉर्ड की सूची में भी अपनी जगह बना ली है। सूर्यकुमार यादव से पहले वनडे में लगातार तीन बार आउट होने वाले खिलाड़ियों की सूची में सचिन तेंदुलकर ही एकमात्र बल्लेबाज हैं। उनके अलावा अनिल कुंबले, जहीर खान, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह भी इस अनचाहे रिकॉर्ड को अपने नाम चुके हैं।

सचिन 1994 में लगातार तीन मैचों में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे। श्रेयस अय्यर के चोटिल होने की वजह से सूर्या को लगातार तीनों मैचों में खेलने का मौका मिला, लेकिन टी-20 का नंबर वन बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए। सूर्या के लिए यह उनके करियर में गोल्डन डक की हैट्रिक है, जो अक्सर देखने को नहीं मिलती है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच मुंबई में खेला गया था, जहां सूर्या को मिचेल स्टार्क ने एक अंदर आती हुई गेंद पर एलबीडब्यू आउट कर दिया था। उसके बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा मैच विशाखापत्तनम में खेला गया और उस मैच में भी मिचेल स्टार्क ने सूर्या को पहली गेंद पर उसी तरीके से एलबीडब्लू आउट कर दिया। उसके बाद तीसरा मैच चेन्नई में खेला गया और इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एस्टन एगर ने अपनी स्पिन गेंद पर सूर्या को पहली गेंद पर बोल्ड कर दिया।