28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2025 खत्‍म होते ही इस टी20 लीग का आगाज, पहले ही मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने महज इतनी गेंदों जड़ा अर्धशतक

IPL 2025 खत्‍म होते टी20 मुंबई लीग का आगाज हो गया है, जिसके पहले ही मुकाबले में भारतीय स्‍टार बल्‍लेबाज सूर्यकुमार यादव ने महज 25 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा है। हालांकि ये पारी उनकी टीम के काम नहीं आई।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Jun 05, 2025

T20 Mumbai

T20Mumbai: टी20 मुंबई लीग में खेलते सूर्यकुमार यादव। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/T20Mumbai)

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की समाप्ति के बाद भारत में एक और टी20 लीग का आगाज हो गया है। आईपीएल 2025 में मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन रहे सूर्यकुमार यादव भी इस लीग में खेल रहे हैं। ये लीग मुंबई में खेली जा रही है, जिसका नाम टी20 मुंबई लीग है। इसका पहला मुकाबला बुधवार को सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली ट्रायम्फ्स नाइट्स MNE और ईगल थाणे स्‍ट्राइकर्स के बीच खेला गया। पहले ही मैच में सूर्या ने महज 25 गेंदों पर अर्धशतक जड़ते हुए अपनी शानदार फॉर्म दिखाई। हालांकि उनकी इस पारी के बाद भी ट्रायम्फ्स नाइट्स को हार का सामना करना पड़ा।

सूर्या की टीम ने बनाए 179 रन

मैच में पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी ट्रायम्फ्स नाइट्स एमएनई की शुरुआत बेहद ही खराब रही। उसको पहले ओवर में ही महज छह रन के स्‍कोर पर पहला झटका सिद्धांत के रूप में लगा। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी हुई। 96/2 के बाद क्रीज पर कप्‍तान सूर्यकुमार कुमार यादव उतरे और गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। सूर्या 25 गेंदों पर 8 चौके और एक छक्‍के की मदद से 50 रन बनाकर आउट हो गए। ट्रायम्फ्स नाइट्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 179 रन बना सकी।

चार गेंद शेष रहते जीती ईगल

180 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी ईगल थाना स्‍ट्राइकर्स की टीम ने चार गेंद शेष रहते लक्ष्‍य को हासिल करते हुए पांच विकेट से जीत दर्ज की। ईगल की ओर से सलामी बल्‍लेबाज वरुण लावंदे ने सर्वाधिक 38 गेंदों पर 57 रन तो साईराज पाटिल ने महज 22 गेंदों पर 47 रन की शानदार पारी खेली।

यह भी पढ़ें : LSG इस भारतीय दिग्गज की करेगी छुट्टी! IPL के एक ही सीजन में हो गया मोह भंग

लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे सूर्या

बता दें कि सूर्यकुमार यादव शानदार फार्म में हैं और लगातार अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आईपीएल 2025 के 16 मैचों की 16 पारियों में सूर्या ने 65.18 के औसत से कुल 717 रन बनाए। टूर्नामेंट में उनका स्ट्राइक रेट 167.92 का रहा। सूर्या ने इस दौरान 69 चौके और 38 छक्के जड़े।